तेलीबांधा में ठेकेदार के दफ्तर के सामने फायरिंग…गैंगस्टर लारेंस विश्नोई-अमन साहू का हाथ?
एक माह पहले रायपुर में पुलिस ने चार शूटर्स को गिरफ्तार कर लारेंस विश्नोई-अमन साहू गैंग की एक बड़ी वारदात की आशंका टाली थी, लेकिन शनिवार को गैगस्टर शहर में फायर करने में कामयाब हो गए। तेलीबांधा में दोपहर करीब 12 बजे एक ठेका कंपनी पीएआर कंस्ट्रक्शन के सामने बाइक सवार दो युवक हवाई फायर करके भागे हैं। दो से ज्यादा गोलियां चलने की सूचना है और पुलिस ने पूरे परिसर को कब्जे में ले लिया है। जिस ठेकेदार के दफ्तर के सामने गोली चली है, उसका झारखंड में कंस्ट्रक्शन का काम चलता है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने हवाई फायरिंग की पुष्टि की है, लेकिन उन्होंने कहा कि इस मामले में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी जाएगी। माना जा रहा है कि यह फायरिंग भी लारेंस विश्नोई या झारखंड के अमन साहू गैंग के गुर्गों ने की है। झारखंड में कोयला और कंस्ट्रक्शन के ठेकेदारों पर इन गैंगस्टर्स से पिछले कुछ माह में कई हमले हो चुके हैं। रायपुर में एक माह पहले भी लारेंस गैंग के दो शूटर और दो बाइकर रायपुर और रायगढ़ में दो वारदातों के इरादे से पकड़े जा चुके हैं। पूरे शहर की नाकेबंदी कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं, लेकिन अब तक गोली चलाकर भागने वाले बाइकर्स का सुराग नहीं मिला है।