आज की खबर

The Stambh Analysis : पुलिस मुख्यालय में इस शनिवार से फुल वर्किंग… क्या अब महानदी, इंद्रावती, एचओडी दफ्तरों का नंबर… सैटरडे छुट्टी से आम लोगों के 3 दिन वेस्ट होने की चर्चा, शासन अभी चुप

पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) में आने वाले शनिवार से छुट्टी नहीं रहेगी, यानी फुल वर्किंग होगी। डीजीपी अरुणदेव गौतम ने अफसरों के साथ विचार-विमर्श के बाद तय किया था कि शनिवार की छुट्टी से काम प्रभावित हो रहे हैं। पीएचक्यू में छुट्टी शुरू होने का असर पुलिस से जुड़ी सभी एजेंसियों में जल्द नजर आ सकता है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि क्या पुलिस मुख्यालय में शनिवार की छुट्टी बंद होना सिर्फ इशारा है। क्या कुछ समय के भीतर महानदी मंत्रालय, इंद्रावती भवन और नया रायपुर की तमाम एचओडी बिल्डिंग्स समेत सभी सरकारी विभागों में भी शनिवार की छुट्टी खत्म कर दी जाएगी और छत्तीसगढ़ में जल्दी ही फाइव डेज वीक की व्यवस्था खत्म करके पुराना सिक्स डेज सिस्टम लागू किया जा सकता है।

पुलिस मुख्यालय में शनिवार की छुट्टी बंद भी हो गई, तो पुलिस अनुशासित कैडर है इसलिए किसी तरह के विरोध का सवाल ही नहीं उठता। वैसे भी पीएचक्यू समेत तमाम प्रमुख दफ्तर अघोषित रूप से शनिवार को खुल ही रहे हैं, क्योंकि अफसर जाते ही हैं। अफसरों का स्टाफ भी पहुंचता है, केवल बाकी कर्मचारियों की छुट्टी रहती है। इसलिए कर्मचारी संगठन भी चौकन्ने हुए हैं। दरअसल दब-छिपकर ऐसी बातें काफी समय से चल रही हैं कि शनिवार को छुट्टी होने से शुक्रवार की आधे दिन की वर्किंग प्रभावित होने लगी है। सभी विभागों में शुक्रवार को फर्स्ट हाफ के बाद से ही सैटरडे-सनडे की छुट्टी का माहौल बनने लगता है। दूसरा, दो दिन की पूरी छुट्टी और फ्राइडे के सेकंड हाफ में भी वर्किंग के प्रभावित रहने की बातें आम लोगों से शासन तक पहुंच रही हैं। सरकार तथा शासन के सारा आला अफसर शनिवार की छुट्टी को लेकर खामोश हैं, लेकिन इस मुद्दे पर क्लास-वन वाले सारे अफसर यह जरूर कहते हैं कि शनिवार को वे किसी न किसी काम से दफ्तर में रहते ही हैं। कई बार महत्वपूर्ण वीडियो कांफ्रेंसिंग भी शनिवार को ही रखी जाती हैं, जिनमें जिले तक के अफसरों का शामिल होना जरूरी रहता है। ऐसी चर्चाएं हैं कि अगर शनिवार की छुट्टी खत्म भी की जाती है तो इसका प्रभाव अफसरों पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि ज्यादातर को शनिवार को दफ्तर आ ही रहे हैं। ऐसे में पुलिस मुख्यालय के बाद अब यह चर्चाएं फैल रही हैं कि धीरे-धीरे सभी सरकारी विभागों में शनिवार की छुट्टी खत्म होने लगेगी। हालांकि यह सब अभी चर्चाओं तक ही सीमित है, इन तमाम कयासों की किसी स्तर पर पुष्टि नहीं हो रही है तथा शासन इस मामले में खामोश है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button