आज की खबर

बस्तर में होगी मध्य क्षेत्रीय परिषद की अगली यानी 26 वीं बैठक… तब तक नक्सल उन्मूलन, विकास के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद

(बस्तर के ऐसे मनोरम स्थल पर हो सकती है बैठक)

छत्तीसगढ़ के लिए वाराणसी से अहम खबर आई है कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की अगली यानी 26 वीं बैठक बस्तर में होगी। बैठक 2026 के उत्तरार्द्ध में हो सकती है, क्योंकि मार्च तक डेडलाइन के अनुरूप नक्सल खात्मे का अभियान चलता रहेगा। इसी दौरान विकास भी रफ़्तार पकड़ने लगेगा।  मध्य क्षेत्रीय परिषद की वाराणसी में आयोजित 25वीं बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई कि अगली बैठक बस्तर में होने जा रही है। सीएम विष्णुदेव साय ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि बस्तर में इस तरह की उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन न केवल क्षेत्र के लिए गौरव की बात है, बल्कि इससे वहां के विकास को नई ऊर्जा भी प्राप्त होगी।

बस्तर में बैठक करने के फैसले को देश के दूरस्थ और चुनौतीपूर्ण अंचलों को राष्ट्रीय नीति-निर्धारण की मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के रूप में देखा जा रहा है। बस्तर जैसे क्षेत्र में इस स्तर की बैठक का आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के समावेशी विकास और सुशासन की नीति का सशक्त प्रतीक है।

बैठक के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि अगली परिषद बैठक तक बस्तर में नक्सल उन्मूलन की दिशा में उल्लेखनीय और निर्णायक प्रगति हो चुकी होगी। इस विश्वास के साथ, परिषद ने बस्तर क्षेत्र को शांति, स्थायित्व और विकास के एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत करने का लक्ष्य रखा है। यह घोषणा राज्य और केंद्र के बीच बेहतर समन्वय और सामूहिक इच्छाशक्ति का प्रमाण है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button