दिल्ली में संगठन की बैठक आधी रात तक चली, सुबह रायपुर लौटे सीएम साय, आज दिनभर निवास में ही
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिव प्रकाश की मौजूदगी में शुक्रवार को नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ से जुड़े सत्ता-संगठन के नेताओं की बैठक आधी रात तक चली। राजनांदगांव सांसद के निवास पर हुई बैठक में संगठन की ओर से अजय जामवाल और पवन साय के साथ छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव तथा छत्तीसगढ़ के सभी नवनिर्वाचित सांसद शामिल हुए। केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू भी आधी रात तक चले मंथन में मौजूद थे। बैठक छत्तीसगढ़ में भाजपा की संगठनात्मक गतिविधियों और मुद्दों पर केंद्रित बताई गई है। सीएम साय शनिवार को सुबह रायपुर लौट आए हैं। वे दिनभर सीएम हाउस में ही रहेंगे तथा संगठन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण कार्यों की वजह से शाम तक किसी से नहीं मिलेंगे। माना जा रहा है कि बैठक में हुए मंथन के आधार पर वे दिनभर संगठनात्मक कार्यों में व्यस्त रहेंगे।
यह बिलकुल स्पष्ट हो गया कि कल शाम से आधी रात तक चली बैठक में छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्तार का न तो विषय था और न ही इस बारे में कोई चर्चा हुई है। छत्तीसगढ़ में पिछले एक हफ्ते से सीएम साय के दिल्ली रवाना होने से पहले ही मंत्रिमंडल में विस्तार, नए मंत्री और कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल को लेकर भारी चर्चाएं रहने लगी हैं। बात विभागों में फेरबदल की भी हो रही है, इसलिए मंत्री भी इन चर्चाओं को लेकर उत्सुक नजर आने लगे हैं। तीन दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद इन चर्चाओं को बल मिला है कि केंद्रीय नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ में दो नए मंत्री शामिल करने पर मुहर लगा दी है। यह भी स्पष्ट हो चुका है कि अगर नए मंत्री शामिल किए जाते हैं या शपथ ग्रहण समारोह होता है, तो यह जुलाई के पहले हफ्ते के अंत में या बाद में हो सकता है। बहरहाल, सीएम साय ने सीएम हाउस में पार्टी संगठन से जुड़े कुछ प्रमुख नेताओं से महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श या तो कर लिया है, या करने वाले हैं।