दिल्ली में संगठन के नेताओं की देर रात बैठक, अजय जामवाल-पवन साय के साथ सीएम साय भी मौजूद

दिल्ली से देर रात बड़ी खबर यह आ रही है कि भाजपा के सांसद संतोष पांडेय के दिल्ली स्थित निवास पर छत्तीसगढ़ से संबंधित नेताओं और सांसदों की बैठक चल रही है। इस बैठक में अजय जामवाल और पवन साय के अलावा सीएम विष्णुदेव साय और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के अलावा छत्तीसगढ़ के अधिकांश सांसद मौजूद हैं। इस खबर के लिखे जाने तक बैठक चल रही है, इसलिए ब्योरा नहीं मिला है। लेकिन माना जा रहा है कि इस बैठक का संबंध छत्तीसगढ़ में संगठनात्मक गतिविधियों पर विचार-विमर्श के साथ संसद में प्रदेश को लेकर उठाए जाने वाले मुद्दों पर चिंतन से है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक के लिए ही छत्तीसगढ़ से सीएम साय और किरण देव दिल्ली गए हैं। अजय जामवाल और पवन साय पहले से दिल्ली में हैं। संसद सत्र की वजह से प्रदेश के अधिकांश सांसद भी वहीं हैं। सत्र चलने की वजह से बैठक किसी सांसद के निवास पर की जाए, यह तय हुआ था। इसीलिए राजनांदगांव सांसद के निवास को चुना गया। इस बैठक पर छत्तीसगढ़ के हर भाजपा नेता की नजर है। लेकिन यह स्पष्ट है कि बैठक में मंथन का विषय केवल छत्तीसगढ़ में भविष्य की संगठनात्मक गतिविधियां और मुद्दों पर ही है। बैठक के आधी रात तक चलने की संभावना है। इस बैठक में हिस्सा लेने के बाद सीएम विष्णुदेव साय और किरण देव के साथ संभवतः पवन साय और कुछ भाजपा सांसद भी कल, शनिवार को रायपुर आ सकते हैं।