मरीन ड्राइव के सामने जिस युवती का गला वहशी ने रेता था, उसने दम तोड़ा… अस्पताल में भर्ती आरोपी मर्डर में गिरफ्तार

राजधानी में प्यार की आड़ में एक और युवती वहशीपन की बलि चढ़ गई है। सोमवार को मरीन ड्राइव के सामने मोमोज रेस्टोरेंट में काम करने वाली लड़की का युवक ने गला रेता था, अत्यधिक खून बहने और सांस लेने की नसें कटने की वजह से उसने रात में दम तोड़ दिया। लड़की की मौत की खबर से मरीन ड्राइव और आसपास की पूरी बिजनेस कम्यूनिटी में सनसनी है। लाकेश्वर नाम के जिस युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया, पुलिस ने उसे मर्डर में गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपनी हाथ की नसें काटी थीं और तेलीबांधा तालाब में जंप किया था, लेकिन तैरता हुआ तालाब के बीच वाले उस आईलैंड में जाकर बैठ गया था, जहां हंस बैठते हैं। पुलिस ने बोट से जाकर उसे वहीं से गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक युवक खतरे से बाहर है, एक-दो दिन के इलाज के बाद उसकी हालत सामान्य हो जाएगी।
रायपुर पुलिस ने इस वारदात को लेकर सख्त रवैया अपनाया है। ज्यादातर अफसरों का कहना है कि प्रेम प्रसंग की आड़ में युवतियों पर हमले या हत्या जैसी जघन्यता बर्दाश्त नहीं की जा सकती तथा ऐसे आरोपियों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। बता दें कि सोमवार को शाम 4 बजे युवक ने रेस्टोरेंट में काम करनेवाली लड़की पर वहीं हमला किया था और गला रेत दिया था। वह आरोप लगा रहा था कि कुछ दिन से लड़की उसके साथ रिश्ते नहीं रखना चाह रही है। लड़की पर हमले के बाद उसने तालाब में जंप कर दिया। तब वहां बहुत सारे लोग थे, जो अमूमन इस तरह की घटनाओं में लोगों को बचाने के लिए तालाब में कूद पड़ते हैं। लेकिन जैसे ही बात फैली कि इस वारदात के बाद युवक तालाब में कूदा है, कोई बचाने नहीं उतरा। यहां तक कि पुलिस को भी एसडीआरएफ की टीम बुलानी पड़ी। इस टीम के साथ पुलिस बोट पर युवक को पकड़ने के लिए आईलैंड तक पहुंची थी। उसके खिलाफ कल ही जान से मारने का केस लगाया गया था, जिसे आज मर्डर में कन्वर्ट किया गया।