आज की खबर

जब सीएम साय ने पीएम आवास लेने वालों के चरण पखारे… करीब 9 लाख लोगों को घर देने की ऐसे हुई शुरुआत

छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार को पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत साढ़े 8 लाख और पीएम शहरी आवास योजना के तहत 23 हजार से ज्यादा लोगों के लिए योजना की शुरुआत कर दी है। इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय ने उन लोगों के चरण भी पखारे, जिन्हें पीएम आवास मिल रहा है। सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए यह खुशी का दिन है, क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी ओड़िशा से छत्तीसगढ़ के लिए पीएम आवास की पहली किश्त जारी करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों के पीएम मकानों का निर्माण पूरा हो गया है, छत्तीसगढ़ सरकार उनका गृहप्रवेश भी करवाएगी।

राजधानी के इंडोर स्टेडियम में सीएम साय ने दीप प्रज्ज्वलित कर मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम की शुरूआत की। मौजूद हितग्राहियों को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि आज प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी भाई-बहनों के लिए महत्वपूर्ण दिन है। क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी पीएम  आवास योजना की पहली किश्त जारी करेंगे। इसके साथ ही जिनका आवास पूरा हो गया है, उन्हें गृहप्रवेश भी करवाएंगे। छत्तीसगढ़ सरकार भी ऐसा ही करेगी। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को विश्वकर्मा जयंती के साथ-साथ पीएम मोदी के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना पर आधारित तकनीकी मार्गदर्शिका का विमोचन किया। इस अवसर पर गृह पोर्टल भी लांच किया गया, जिसकी मदद से आवास योजना के हितग्राही भवन निर्माण संबंधित जानकारी ले सकेंगे। इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम तथा स्पीकर डा. रमन सिंह, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, तथा मंत्रियों में लखनलाल देवांगन, दयालदास बघेल और  लक्ष्मी राजवाड़े भी उपस्थित थीं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button