आज की खबर

काफिला तैयार था… सीएम साय ने अचानक कहा कि ट्रेन से बिलासपुर जाएंगे.. आनन-फानन में टिकट, अमरकंटक से गए

रायपुर-बिलासपुर के बीच संभवतः समय और सुविधाएं देखने किया ट्रेन का सफर

सीएम विष्णुदेव साय पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक रविवार की रात सड़क मार्ग से बिलासपुर जाने वाले थे। सीएम हाउस में उनका काफिला तैयार था, लेकिन अचानक उन्होंने सीएम हाउस के अफसरों से कहा कि वे सड़क से नहीं बल्कि ट्रेन से  बिलासपुर जाना चाहते हैं। प्रोटोकाल के हिसाब से सीएम के प्रवास की तैयारियां बहुत होती हैं, इसलिए ट्रेन से यात्रा की इच्छा जाहिर करने से आनन-फानन में इंतजाम करने पड़े। दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर के बीच हजारों लोग रोजाना अपडाउन करते हैं। माना जा रहा है कि सीएम साय यह देखना चाह रहे थे कि रायपुर से बिलासपुर के बीच अभी ट्रेन में कितना समय लग रहा है और यात्रियों की किस तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसकी पुष्टि नहीं हुई, हालांकि सीएम साय ने अपने करीबियों से इतना जरूर कहा कि मुझे ट्रेन से यात्रा करने की उत्सुकता है। सीएम की इच्छा को देखते हुए अमरकंटक एक्सप्रेस में उनका टिकट वगैरह करवाया गया। सीएम साय निर्धारित समय पर स्टेशन पहुंचे, तो रेलवे अफसरों ने गेट से उनके कोच तक जाने के लिए बैटरी कारें मंगवा दीं। सीएम साय ने बैटरी कार से जाने को भी रिफ्यूज किया और पैदल ही रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म का निरीक्षण करते हुए अमरकंटक के कोच तक पहुंचे, जहां उनका रिजर्वेशन था। ट्रेन शाम करीब साढ़े 7 बजे रायपुर से छूटी और तकरीबन पौने 2 घंटे में बिलासपुर पहुंचेगी। बिलासपुर स्टेशन में सीएम को रिसीव करने के लिए प्रशासन तथा रेलवे अफसर भी पहुंच रहे हैं। सीएम की ट्रेन रवाना होने के बाद रायपुर स्टेशन में डेली अप-डाउन करने वाले यात्री बहुत खुश हुए। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री इस सफर के बाद रेलवे अफसरों को कुछ न कुछ टिप्स जरूर देंगे, जिससे उनकी दिक्कतें थोड़ी कम होने की उम्मीद है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button