कोहरे से फ्लाइट 2 घंटे लेट हुई तो नाश्ता, 4 घंटे की देरी पर भोजन फ्री देंगी एयरलाइंस
देश के घरेलू हवाई अड्ढों में काफी ज्यादा फुट फाल वाला रायपुर एयरपोर्ट के रन-वे पर कोहरे के कारण फ्लाइट कम लेट होती हैं, लेकिन दिल्ली तथा नार्थ इंडिया से आने वाले विमान अब लेट होने लगेंगे। पिछले एक हफ्ते से दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में कोहरा बढ़ गया है और कुछ दिन में फ्लाइट लेट होने की स्थिति बन जाएगी। इसे देखते हुए डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने सभी एयरलाइंस को पैसेंजर्स की सुविधा का ध्यान रखने के लिए नए निर्देश जारी कर दिए हैं। काम की बात ये है कि अगर आप विमान में हैं, और यह कोहरे की वजह से नहीं उड़ पा रहा है, और इस वजह से फ्लाइट दो घंटे लेट हो गई, तो सभी विमान कंपनियों को अपने पैसेंजर्स को नाश्ता देना होगा। कई बार फ्लाइट इससे ज्यादा लेट होती हैं। डीजीसीए की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि अगर विमान 4 घंटे लेट होता है, तो फिर कंपनियां विमान में मौजूद हर यात्री को भोजन देंगी। इसे अनिवार्य किया गया है तथा डीजीसीएम ने विमान कंपनियों से कहा कि इस निर्देश का पालन नहीं करने की शिकायतें नहीं आनी चाहिए। डीजीसीए का निर्दश रायपुर से अब उत्तर भारत की ओर जाने वाले पैसेंजर्स के लिए कुछ राहत देगा, क्योंकि अक्सर यहां के लोग उत्तरप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, बिहार और सीपीएच (चंडीगढ़ पंजाब हरियाणा) से विमानों से आते-जाते समय कोहरे की वजह से लेट होती हैं। अब इन सभी राज्यों में धुंध की शुरुआत हो रही है, अगले कुछ दिन में मार्निंग फ्लाइट्स प्रभावित होने लगेंगी। दिसंबर-जनवरी में घने कोहरे की वजह से मार्निंग और ईवनिंग फ्लाइट्स अक्सर कोहरे के कारण अक्सर घंटों लेट भी रहती हैं।