स्टील कारोबारी के बेटे की उसी की कार में गोली मारकर हत्या, सीने में तीन गोलियां मारी गईं, कार में तीन महंगे पिस्टल भी मिले
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर से लगे इलाके में मंगलवार को दोपहर से लापता अक्षत अग्रवाल नाम के युवक का शव बुधवार को उसी की लाक कार में मिलने से सनसनी फैल गई। अक्षत के सीने में तीन गोलियां मारी गई हैं। जख्मों से निकला खून कार के विंडो ग्लास पर भी मिला। कार से तीन महंगे पिस्टल भी मिले हैं। जिस पिस्टल से गोली मारी गई, पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद दावा किया कि यह अक्षत की हो सकती है। तीनों पिस्टल लाइसेंसी नहीं हैं। सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने बताया कि फिलहाल एक युवक को हिरासत में लिया गया था, जो कल शाम अक्षत के साथ कार में देखा गया था। पुलिस इस मामले में कारोबारी और व्यक्तिगत, दोनों ही तरह की रंजिश की आशंका पर काम कर रही है और शाम तक मामले का खुलासा होने के आसार हैं।
पुलिस ने बताया कि स्टील कारोबारी महेश केड़िया के पुत्र की गुमशुदगी की सूचना कल रात ही पुलिस को दी गई थी। साइबर सेल उसके मोबाइल के आधार पर लोकेशन ट्रैक कर रहा था। आउटर में चठिरमा इलाके की गौशाला से लगी झाड़ियों में उसी लोकेशन पर लोगों ने सुबह हुंडई क्रेडा कार खड़ी देखी। कुछ लोग पास गए तो ड्राइविंग सीट पर अक्षत का शव देखकर तुरंत पुलिस को खबर दी। सूचना पर एएसपी समेत पुलिस की बड़ी टीम मौके पर पहुंच गई। कार लाक थी, जिसे शीशा तोड़कर खोला गया। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। जिस तरह अक्षत के सीने पर लगी गोलियों के जख्म से खून बह रहा था, उस आधार पर पुलिस का अनुमान है कि अक्षत को गोलियां कुछ घंटे पहले ही मारी गईं। जिस पिस्टल से गोली मारी गई, कार में मिली तीन पिस्टलों में वह भी बरामद हुई। एसपी ने बताया कि इस मामले में पुख्ता सुराग मिल रहे हैं और जल्दी ही खुलासा कर दिया जाएगा।