आज की खबर

हादसे में घायलों की मदद करने वाले चार लोगों का एसएसपी ने किया सम्मान

आईपीएस संतोष सिंह का गुड सेमेरिटन अभियान घायलों की मदद करने के लिए

सड़क हादसों में गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाने वाले चार लोगों को रायपुर एसएसपी आईपीएस संतोष कुमार सिंह ने गुड सेमेरिटन अभियान के तहत सम्मानित किया है। इनमें मंदिरहसौद में मुनगी गांव के लिलक धृतलहरे (24), रायपुर में अशोकारतन के धर्मेंद्र सिंह नेगी (51), गोबरानवापारा में तर्री गांव के हेमंत देवांगन (21) और गोबरानवापारा में ही भेंड्री गांव के अनूप साहू (45) शामिल हैं। इन्हें प्रशस्तिपत्र और शील्ड तो दी ही गई है, चारों की तस्वीरें जिले के सभी थानों में अगले एक माह तक लगी रहेंगी।
एसएसपी सिंह ने चारों लोगों को पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया। मंच से बताया गया कि तिलक धृतलहरे ने मेर रोड पर हादसे में घायल पड़े व्यक्ति को एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया था। इसी तरह, धमेंद्र सिंह नेगी ने शंकरनगर ब्रिज के नीचे घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया था। हेमंत देवांगन ने तुरला-भुरका मोड़ के पास हुए हादसे में घायल की मदद की थी। इसी तरह, अनूप साहू ने भी इसी हादसे में घायलों की अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी। एसएसपी ने कहा कि हादसे में घायल लोगों को अगर तुरंत मिल जाए तो जान बचने की उम्मीद बढ़ जाती है। इसी प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे लोगों को गुड सेमेरिट मुहिम में सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने घायलों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
चौराहों पर इनके होर्डिंग्स लगाने के निर्देश
डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह ने बताया कि एसएसपी ने पूरे जिले के थानेदारों को निर्देश दिए हैं कि उनके इलाके में हादसा होने पर घायलों की मदद करनेवालों का प्रचार किया जाए तथा उन्हें प्रोत्साहित किया जाए। यही नहीं, इनका शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौराहों के होर्डिंग में पोस्टर लगाकर प्रचार-प्रसार भी किया जाए, ताकि अन्य लोग भी घायलों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित हों।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button