भव्य कांवड़ यात्रा में राजेश मूणत के साथ सीएम साय, स्पीकर डा. रमन, बृजमोहन के साथ चले हजारों शिवभक्त, बोल बम के नारों से गूंजती यात्रा पर बरसे फूल
मूणत ने कांवड़ यात्रा को बनाया ऐतिहासिक, भोलेनाथ की झांकियों से सभी मंत्रमुग्ध
रायपुर पश्चिम के दिग्गज विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में निकली ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा में बोम बम के नारों से राजधानी गूंज उठी। राजेश मूणत हर साल कांवड़ यात्रा निकालते हैं, लेकिन इस बार हजारों शिवभक्तों के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल तथा मंत्री टंकराम वर्मा भी कांवड़ लेकर चले और इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। कांवड़ यात्रा में बाबा भोलेनाथ के भक्तों में अपूर्व उत्साह छलकता रहा। राजेश मूणत के साथ हजारों शिवभक्त गुढ़ियारी से 12 किमी पैदल चलकर महादेवघाट स्थित बाबा हटकेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे, जहां जलाभिषेक किया गया।
कांवड़ यात्रा ने इस बार लिया ऐतिहासिक स्वरूप
राजेश मूणत ने सावन के अंतिम में हुए इस विशाल आयोजन के लिए राजधानी के शिवभक्त महिला पुरुषों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। गुढ़ियारी के हनुमान मंदिर में कांवड़ की पूजा-अर्चना के साथ सुबह करीब 10 बजे इस यात्रा की शुरुआत हुई। इस मौके पर उपस्थित सीएम साय, स्पीकर डा. रमन और सांसद बृजमोहन समेत बाबा भोलेनाथ के हजारों भक्तों ने प्रदेश के सभी लोगों की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना की। हनुमानजी के पूजन के बाद कांवड़ यात्रा रामनगर, समता कॉलोनी, आमापारा, लाखेनगर और सुंदर नगर और रायपुरा मुख्यमार्ग से गुजरी। राजेश मूणत हर साल कांवड़ यात्रा निकालते हैं और इस बार यात्रा का स्वरूप भव्य तथा विशाल रहा। कांवड़ियों पर जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई।
बाबा भोलेनाथ की झांकियां आकर्षण का केंद्र
बाबा महाकाल के शहर उज्जैन से लेकर उत्तरप्रदेश तक के डमरूधारी तथा यूपी से ही आई अघोरी नर्तकों की टोलियां कांवड़ यात्रा का प्रमुख आकर्षण थे। संबलपुर के बाहुबलि कटप्पा के वेश में संगीत दल के साथ छत्तीसगढ़ के पंथी, आदिवासी और राउत नाचा की नर्तक टोलियों ने भी विशाल कांवड़ यात्रा को भव्यता प्रदान की है। बाबा भोलेनाथ की चलित झांकी भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। तकरीबन 15 हजार शिवभक्तों के साथ राजेश मूणत कांवड़ लेकर छह घंटे में बाबा हटकेश्वरनाथ मंदिर, महादेवघाट पहुंचे।
हटकेश्वरनाथ के प्रति मूणत की गहरी श्रद्धा
कांवड़ यात्रा में शामिल सीएम साय ने सावन के दौरान बाबा भोरमदेव के दर्शन करने के अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा, “यह एक मंत्रमुग्ध करने वाला अवसर था।” “हमने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूल बरसाए।” उन्होंने कहा कि पूरे यात्रा मार्ग में कांवड़ियों में उत्साह साफ देखा जा सकता था। हर साल कांवड़ लेकर पैदल महादेवघाट जाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि भगवान शिव के प्रति उनकी गहरी आस्था रही है। बाबा हटकेश्वरनाथ सभी की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। मूणत ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि बाबा हटकेश्वरनाथ का आशीर्वाद सदा उनके साथ रहता है।