आज की खबर

चाकूबाजी, वैपन के साथ रील बनाने वाले डेढ़ सौ बदमाशों की एसएसपी डा. लाल उमेद ने क्राइम ब्रांच में ली परेड

विजिबल पुलिसिंग के आइडिया को आगे बढ़ाते हुए एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने शनिवार को दोपहर क्राइम ब्रांच के दफ्तर में शहर के ऐसे डेढ़ सौ बदमाशों को बुलाया, जो पूर्व में चाकूबाजी में अंदर हो चुके हैं या फिर वैपन के साथ रील या डीपी लगाने की वजह से बुक हुए हैं। एसएसपी ने इन सभी को स्पष्ट किया कि बदमाशों की हर गतिविधि निगरानी में है। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डान, माफिया और बास जैसे लफंगों के ग्रुप्स पर भी कड़ी नजर है। एक बार जो लोग इस तरह की हरकतों की सजा भुगत चुके हैं, अगर दोबारा वही करते पाए गए तो माना जाएगा कि ऐसे लोग कभी भी समाज के लिए खतरा बन सकते हैं। ऐसे बदमाशों से इसी नियम से निपटा जाएगा।

एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने चाकूबाजी में शामिल बदमाशों पर दबाव बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद एएसपी क्राइम संदीप मित्तल तथा डीएसपी क्राइम संजय सिंह ने पूरी क्राइम ब्रांच को ऐसे बदमाशों को राउंडअप करने में झोंक दिया है। साइबर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म की निगरानी बढ़ा दी है। शनिवार को एसएसपी लाल उमेद ने क्राइम ब्रांच में लाए गए ऐसे ही तकरीबन डेढ़ सौ बदमाशों की परेड ली और कहा कि अपराध का रास्ता छोड़ना होगा, तथा जो इस रास्ते में जा रहे हैं, उनकी सूचना भी देनी होगी। ऐसे युवक अपने परिवार के साथ शांतिपूर्वक रहेंगे और बुलाए जाने पर तुरंत हाजिर होंगे, तो उनके साथ शांति का रास्ता अपनाया जाएगा। जो ऐसा नहीं करेगा, कानून में ऐसे लोगों से निपटने से लिए सख्त प्रावधान हैं और पुलिस इनका पालन करने से नहीं चूकेगी।

एसएसपी ने ़सोशल मीडिया पर गुण्डा, डॉन, माफिया, गैंगस्टर सहित अन्य नामों से आईडी बनाकर चाकू, तलवार, एयर गन, पिस्टलनुमा लाईटर गन सहित अन्य हथियारों के साथ फोटो, विडियो व रील्स बनाने और पोस्ट करनेवालों को भी दोबारा ऐसा नहीं करने की हिदायत दी है। इधर, जिन लोगों ने भी इस तरह के फोटो-वीडियो या रील्स लगाई हैं, साइबर पुलिस ने सभी का अकाउंट डिलीट करना शुरू कर दिया है। बदमाशों की परेड के दौरान क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर परेश पांडे तथा अन्य अफसर-कर्मचारी भी उपस्थित थे। बता दें कि क्राइम ब्रांच ने 18 दिसंबर को भी 50 से ज्यादा ऐसे ही बदमाशों को राउंडअप कर परेड करवाई थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button