रायपुर एसएसपी डा. लाल उमेद का फोर्स के साथ देर रात बस स्टैंड पर धावा… चप्पे-चप्पे पर चली छानबीन से मचा हड़कम्प

रायपुर के नए एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने गुरुवार को देर रात राजधानी के सभी अफसरों और फोर्स के साथ भाठागांव अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड पर धावा बोला और चप्पे-चप्पे पर जांच करवाई। एसएसपी रात करीब 9 बजे बस स्टैंड पहुंचे और अफसर तथा फोर्स पूरे बस स्टैंड पर फैल गई। जो भी व्यक्ति संदिग्ध नजर आया, उनसे पूछताछ की गई और बस स्टैंड आने का कारण पूछा गया। इस खबर के लिखे जाने तक जांच चल रही थी। यह पता नहीं चला कि जांच में कोई राउंडअप हुआ या नहीं। लेकिन एसएसपी ने बस स्टैंड के तमाम जिम्मेदार लोगों को सख्त हिदायत दी कि यात्रियों तथा आपरेटर-स्टाफ तथा संबंधित कारोबारियों के अलावा कोई अवांछित व्यक्ति बस स्टैंड के भीतर नजर नहीं आना चाहिए, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रायपुर के नए एसएसपी के रूप में दो दिन पहले ज्वाइनिंग के साथ ही आईपीएस डा. लाल उमेद सिंह ने अफसरों को स्पष्ट कर दिया था कि शाम से रात तक वे राजधानी में विजिबल पुलिसिंग के पक्षधर हैं। उनके निर्देश पर राजधानी में रात तक पुलिस फील्ड पर नजर आ रही है, वह भी लाठियों और बेंत के साथ। इसके अलावा उन्होंने सभी महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों का महीने में एक-दो बार औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए थे। डा. लाल उमेद ने खुद इसकी शुरुआत बस स्टैंड से की। उनके साथ रायपुर के चारों एएसपी लखन पटले, कीर्तन राठौर, दौलत सिंह पोर्ते और डीएसपी गुरजीत सिंह के साथ एसडीएम और निगम के जोन कमिश्नर भी थे। एसएसपी ने बस स्टैंड पहुंचते ही सबसे पहले फोर्स को चारों तरफ फैलने के निर्देश दिए। इसके बाद वे कुछ अफसरों के साथ बस स्टैंड की टर्मिनल बिल्डिंग में दाखिल हुए और टिकिट काउंटर तथा ऐसे सभी स्थानों का जायजा लिया, जहां पैसेंजर्स के साथ अन्य लोग ज्यादा नजर आए। उन्होंने पैसेंजर्स तथा बस आपरेटर्स से संबंधित लोगों के अलावा बाकी से स्टैंड में रात में नजर आने की वजह पूछी। उधर, उनके साथ पहुंची फोर्स ने पूरे बस स्टैंड का कोना-कोना छान मारा और तमाम नाइट बसों की भी जांच की। एसएसपी डा. लाल उमेद ने कहा कि पुूरे शहर में गश्त के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की जांच लगातार चलेगी।