आज की खबर

वीआईपी रोड पर सातवें माले का ढहा था स्लैब… 2 मजदूरों की मौत 8 घायल… सीएम साय ने बेहतर इलाज के दिए निर्देश

वीआईपी रोड की वीआईपी स्ट्रीट में बहुमंजिला इमारत के सातवें माले पर ढाला जा रहा स्लैब धसकने से 2 मजदूरों की मृत्यु हो गई है। रायपुर शहर एएसपी लखन पटले ने दो श्रमिकों की मौत की पुष्टि की है। हादसे में 8 श्रमिक घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिन श्रमिकों की मृत्यु हुई है, उन्होंने भी इलाज के दौरान ही दम तोड़ा। सीएम विष्णुदेव साय ने हादसे में दो श्रमिकों की मृत्यु और 8 के घायल होने पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने जिला प्रशासन को मृत श्रमिकों के परिजनों की सहायता तथा घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।

इस खबर के लिखे जाने तक मलबा हटाने का काम चल रहा है। हादसा वीआईपी रोड पर बहुमंजिला रेसिडेंशियल प्रीमाइसेस अविनाश एलिगेंस में हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सातवें माले के एक हिस्से में छत की ढलाई चल रही थी। ऊपर मजदूर काम कर रहे थे, तभी छत धसक गई। फिलहाल सेंटरिंग कमजोर होने को हादसे की वजह माना जा रहा है। तेलीबांधा पुलिस ने एसएसपी डा. लालउमेद सिंह के निर्देश पर हादसे की जानकारी जुटा ली है। इस मामले में जल्दी ही एफआईआर कर ली जाएगी। बता दें कि हादसा शाम करीब पौने 4 बजे हुआ था और खबर मिलते ही कलेक्टर-एसएसपी मौके पर पहुंच गए थे। रेस्क्यू आपरेशंस तेजी से किए गए और मलबे में दबे मजदूरों को जल्दी निकालकर अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत सामान्य बताई गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button