रायपुर के किन्नर की सनसनीखेज सुपारी किलिंग… यहीं के दो किन्नर समेत 5 गिरफ्तार… बलौदाबाजार पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाया ब्लाइंड मर्डर
तेलीबांधा इलाके से कुछ अरसा पहले गुम हुई काजल किन्नर को उसके साथ रहनेवाली दो किन्नरों ने सनसनीखेज तरीके से सुपारी देकर हत्या करवा दी। बलौदाबाजार में ढाबाडीह की बंद गिट्टी खदान में काजल किन्नर की 18 नवंबर को लाश मिली थी और शरीर पर धारदार हथियार के काफी जख्म थे। यह पूरी तरह ब्लाइंड मर्डर था, जिसकी गुत्थी सुलझाने के लिए बलौदाबाजार पुलिस ने साइंटिफिक तरीके से इन्वेस्टिगेशन शुरू की। एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि कुछ घंटे की जांच में यह स्पष्ट हो गया कि शव रायपुर की काजल किन्नर का था, जो अन्य किन्नरों के साथ उनके मठ में रह रही थी और गायब हो गई थी। रायपुर आई पुलिस टीम ने किन्नर मठ में धावा बोला और पूछताछ के बाद सनसनीखेज खुलासा किया कि तपस्या नाम की किन्नर ने एक और साथी निशा किन्नर के साथ मिलकर काजल को इसलिए सुपारी देकर मरवा दिया, क्योंकि तपस्या किन्नर मठ की प्रमुख बनना चाहती थी और काजल रास्ते का सबसे बड़ा रोड़ा था। शव मिलने के 48 घंटे के भीतर बलौदाबाजार पुलिस ने तपस्या और निशा किन्नर से साथ सुपारी किलिंग में तीन अन्य युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह खुलासा भी किया कि तपस्या ने सुपारी किलिंग के लिए निशा को 12 लाख रुपए दिए थे। निशा ने अपने ड्राइवर हिमांशु बंजारे के जरिए 6 लाख रुपए राजातालाब के कुलदीप कुमार कुरील और अंकुश चौधरी को दिए थे।
एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि काजल को मारने के लिए निशा किन्नर ने उसे यह झांसा देकर कार में बिठाया कि बलौदाबाजार में किसी से तीन लाख रुपए लेने हैं, जिसमें डेढ़ लाख रुपए काजल का हिस्सा होंगे। निशा की अर्टिगा कार में ड्राइवर बंजारे 17 नवंबर को दोनों को लेकर बलौदाबाजार की ओर निकला। पीछे मोटरसाइकिल में सुपारी लेने वाले कुलदीप और अंकुश भी निकले। निशा किन्नर ने अमेरा गांव के पास कार रुकवाई। पीछे आ रहे कुलदीप और अंकुश रुके और दोनों ने निशा को तीन लाख रुपए दिए। डेढ़ लाख रुपए निशा ने काजल को दिए, फिर ढाबाडीह की ओर बड़े। घटनास्थल के करीब पहुंचकर तीनों कार से उतरे। पीछे-पीछे कुलदीप और अंकुश भी आ गए। इसी बीच, ड्राइवर बंजारे ने निशा को कार में बिठाया और काजल को छोड़कर वापस रायपुर लौट आया। उधर, कुलदीप और अंकुश ने धारदार हथियार से काजल की हत्या की और उसे पत्थर खदान में फेंक दिया। काजल को दिए गए डेढ़ लाख रुपए उसके शव से मिल गए। पुलिस ने तपस्या किन्नर, निशा किन्नर, हिमांशु बंजारे, कुलदीप कुरील और अंकुश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में इस्तेमाल अर्टिगा कार, मोटरसाइकिल, मर्डर वैपन और निशा से सुपारी के 10 लाख 50 हजार रुपए भी बरामद कर लिए हैं।