क्रिप्टो करेंसी स्कैमः रायपुर में ईडी छापे में राधिका खेड़ा का बड़ा आरोप… पूर्व सीएम भूपेश को मेहता से संबंध बताने चाहिए
छत्तीसगढ़ में विवाद के बाद कांग्रेस से भाजपा में गईं राधिका खेड़ा ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को एक बार फिर निशाने पर लिया है और बड़ा आरोप लगाया है। राधिका ने पूर्व सीएम के महाराष्ट्र में कल हुए नोट कांड पर विनोद तावड़े के खिलाफ कही गई बातों का उल्लेख करते हुए आश्चर्य जताया कि भूपेश बिना किसी सबूत के आरोप लगाने के मामले में तेजी से कूद पड़ते हैं। राधिका ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पूर्व सीएम आरोप लगाते ही हैं तो उन्हें अपने और गौरव मेहता से संबंधों के बारे में भी बताना चाहिए। दरअसल महाराष्ट्र के चर्चित क्रिप्टोकरेंसी मामले की पड़ताल कर रही ईडी ने बुधवार को सुबह रायपुर के कारोबारी गौरव मेहता पर बिटक्वाइन स्कैम के सिलसिले में छापा मारा है।
दरअसल पूर्व सीएम भूपेश ने अपनी पोस्ट में तावड़े की छत्तीसगढ़ के सीएम के साथ तस्वीर भी अपलोड की है। उसी पोस्ट पर राधिका की प्रतिक्रिया आई है। राधिका छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दौरान कांग्रेस संगठन की ओर से जिम्मेदार पद पर रायपुर भेजी गई थीं। सरकार बदलने के कुछ अरसे बाद नाटकीय घटनाक्रम में राधिका ने पूर्व सीएम तथा कुछ कांग्रेस पदाधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ी थी। उनका राजीव भवन में होते हुए अपनी व्यथा बताने वाला वीडियो भी देशभर में वायरल हुआ था। चूंकि राधिका सरकार के समय छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के जिम्मेदार पद थीं और सरकार के कामकाज को करीबी से देखा था, इसलिए इस आरोप की चर्चा हो रही है। हालांकि राधिका की इस पोस्ट पर कांग्रेस का बयान नहीं आया है।