आज की खबर

हमारे लोक कलाकारों ने जीता दिल्ली का दिल… सीएम साय बोले- सशक्त भारत के निर्माण में छत्तीसगढ़ की अहम भूमिका

छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने दिल्ली में 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के मंच से अपने सांस्कृतिक कला कौशल से दिल्ली के लोगों का दिल जीत लिया। दिल्ली के इस व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ राज्य दिवस समारोह पर एमफी थियेटर में बेहद खूबसूरती परफार्म किया। बुधवार को राज्य दिवस समारोह का शुभारंभ करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ पवेलियन में अलग-अलग स्टॉल का भ्रमण कर कलाकारों को प्रोत्साहित भी किया। सीएम साय ने छत्तीसगढ़ को “संभावनाओं की भूमि” बताते हुए कहा कि हमारा राज्य “सशक्त भारत” के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास, कृषि में नवाचार, और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई प्रभावी कदम उठाए गए हैं। हमारा उद्देश्य राज्य को शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के क्षेत्र में अग्रणी बनाना है।

सांस्कृतिक संध्या में छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने यहां के तीज त्योहारों के पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया और दर्शकों की जमकर तालिया बटोरीं। लोकमंच पर गौरा-गौरी, भोजली, राउत नाचा, सुआ, और पंथी जैसे पारंपरिक लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। गौरा-गौरी और भोजली की धार्मिक परंपरा, सुआ नृत्य के भावपूर्ण गीत और राउत नाचा से कलाकारों ने दर्शकों को छत्तीसगढ़ की जीवंत लोक परंपराओं से रूबरू करवाया। पंथी और करमा नृत्य के दौरान दर्शक भावविभोर हो गए। राज्य दिवस के इस मौके पर छत्तीसगढ़ की निवेश आयुक्त ऋतु सैन, सीएम साय के सचिव राहुल भगत, संस्कृति सचिव अन्बलगन पी, जनसंपर्क के कमिश्नर रवि मित्तल और आवासीय आयुक्त श्रुति सिंह समेत कई अफसर उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button