रायपुर-विशाखापट्टनम वंदेभारत चेयर कार इसी माह… अप-डाउन एक दिन में संभव
महासमुंद के यात्री भी रोजाना या अल्टरनेट-डे पर इस ट्रेन से कर सकेंगे सफर

बिलासपुर से रायपुर-दुर्ग होकर नागपुर जाने वाली वंदेभारत ट्रेन भले ही किराए तथा ट्रैवलिंग टाइम में कम अंतर रहने की वजह से ज्यादा मुसाफिरों को खींच नहीं पाई, लेकिन मांग बनी हुई है। इसी वजह से रेलवे इसी महीने दुर्ग से रायपुर होकर विशाखापट्टनम तक दूसरी वंदेभारत चेयर कार शुरू करने जा रहा है। खास बात ये है कि इस वंदेभारत ट्रेन से रायपुर से विशाखापट्टनम तक का सफर बमुश्किल 8 घंटे में पूरा हो जाएगा। यानी अगर कोई चाहे तो छत्तीसगढ़ से विशाखापट्टनम जाकर एक ही दिन (24 घंटे) में लौटा जा सकता है। इस ट्रेन को दुर्ग से शुरू करने की तैयारी है, क्योंकि कोचिंग यार्ड वगैरह वहीं हैं। वंदेभारत का इंजन तथा बोगियां 10 सितंबर के आसपास दुर्ग पहुंच जाएंगी, ऐसी संभावना जताई गई है।
रायपुर डीआरएम संजीवन कुमार और वाणिज्य प्रबंधक एके त्रिपाठी ने दुर्ग स्टेशन में जरूरी इंतजाम का निरीक्षण कर लिया है और माना जा रहा है कि यह दुर्ग से नई वंदेभारत ट्रेन शुरू करने के लिए ही था। फिलहाल तैयारी 12 सितंबर को दुर्ग से रायपुर होकर विशाखापट्टनम तक वंदेभारत चलाने की है, लेकिन कार्यक्रम थोड़ा आगे-पीछे भी हो सकता है। जो जानकारियां आ रही हैं, उनके मुताबिक यह ट्रेन दुर्ग से रायपुर, महासमुंद, खरियाररोड, कांटाभांजी, टिटलागढ़, रायगढ़ा, पार्वतीपुरम और विजयानगरम होती हुई विशाखापट्टनम पहुंचेगी। रायपुर से विशाखापटनम के बीच यह ट्रेन तकरीबन 567 किमी का सफर लगभग 8 घंटे में तय करेगी। इसके टिकट भी बिलासपुर-नागपुर वंदेभारत की तर्ज पर होंगे।