पीएससी 2022 से नौकरी का सिलसिला जारी… अब 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति, जीएडी से सूची जारी
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पीएससी 2021-22 के नतीजों की जांच तेज कर दी है। अब तक सीबीआई पीएससी और नतीजों से जुड़े 17 लोगों को इन्वेस्टिगेशन के दायरे में ले चुकी है। इधर, सरकार ने पीएससी-2022 में चुने गए अभ्यर्थियों को नियुक्ति देना शुरू कर दिया है। पीएससी 2022 में चुने गए 8 डीएसपी को नियुक्त करने का आदेश 4 सितंबर को जारी किया गया था। इसके बाद 5 सितंबर की रात 13 डिप्टी कलेक्टरों को भी बतौर प्रोबेशनर डिप्टी कलेक्टर निमोरा स्थित प्रशासन अकादमी में पदस्थ कर दिया है। वहां इनकी ट्रेनिंग होगी, उसके बाद रेगुलर नियुक्ति दी जाएगी। पीएससी के उच्चपदस्थ सूत्रों ने कहा कि जिनकी नियुक्ति की जा रही है, वे क्लीयर हैं अर्थात किसी भी एजेंसी की जांच के दायरे में नहीं हैं। डिप्टी कलेक्टरों की प्रोबेशनर नियुक्ति का ताजा आदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है। जिन्हें बतौर डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया गया है, उनमें सारिका मित्तल, शुभम देव, शिक्षा शर्मा, शुभांगी गुप्ता, पूजा पींचा, मधु गभेल, देवाशीष कुर्रे, भावना साहू, लोकांश एलमा, रश्मि पोया, आशीष कुमार, सुमित कुमार ध्रुव और अभिषेक तंबोली शामिल हैं। जीएडी ने स्पष्ट कर दिया है कि सभी नियुक्तियां सुप्रीम कोर्ट के एसएलपी (सी) क्रमांक 19668-2022 के अंतिम आदेश के अध्याधीन होंगी तथा आरक्षित श्रेणी के नियुक्त डिप्टी कलेक्टरों को उपस्थित होने पर प्रारूप (1) के तहत शपथपत्र भी प्रस्तुत करना होगा।
पीएससी से नियुक्त डिप्टी कलेक्टरों की सूची