कई वनकर्मियों को रेत तस्करों ने आधी रात जंगली नाले में दौड़ाकर पीटा, लहूलुहान कर वर्दी फाड़ी और वीडियो भी बनाया

रेत तस्करों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पंडरिया के कुकदुर इलाके में सोमवार को आधी रात रेत तस्करों ने तकरीबन आधा दर्जन वनकर्मियों ने जंगल में एक नाले के पास दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मारपीट में लगभग सभी को चोटें आईं, लेकिन एक सर्किल प्रभारी समेत दो वनकर्मियों का सिर डंडे मार-मारकर फाड़ दिया। बुरी तरह घायल वनकर्मियों के नाम गणेश चंद्रवंशी और अनिल कुर्रे बताए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ दर्जनभर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात वन अमले को खबर मिली कि घने जंगल के भीतर कुछ लोग कुदूरझोरी नाले की रेत निकालकर ट्रैक्टरों से तस्करी कर रहे हैं। इस सूचना पर वनकर्मियों का दल रात करीब साढ़े 12 बजे नाले के पास पहुंचा। वहां रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली कीचड़ में फंसी मिली। वनकर्मी छानबीन कर ही रहे थे कि आसपास से तकरीबन 15 रेत तस्कर पहुंचे और हमला कर दिया। वनकर्मी नाले में भागे तो उनका नजदीकी गांव तक पीछा करते हुए पिटाई की गई। इस दौरान दो वनकर्मियों को डंडों से जमकर पीटा गया और कुछ देर बंधक रखकर उनका वीडियो भी बनाया गया। यह वीडियो वन कर्मियों में फैला है। इसमें लहूलुहान होने के बाद भी वनकर्मियों की पिटाई के दृश्य हैं। रेत तस्कर ये कहकर पीटते नजर आ रहे हैं कि रेती पकड़ने की हिम्मत कैसे हुई, आज जिंदा नहीं छोड़ेंगे। वनकर्मी किसी तरह जान बचाकर लौटे और कुकदूर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि रेत तस्कर नाले के आसपास गांव के हैं। दो लोगों की पहचान कर ली गई है तथा एफआईआर 15 से ज्यादा आरोपियों पर की गई है।