आज की खबर

साय सरकार ने शुरू किया प्रमोशन का दौर… उद्योग विभाग में 26 अफसर प्रमोट

सीएम विष्णुदेेव साय की सरकार पिछले 8 माह में अलग-अलग विभागों में तकरीबन 4 हजार नौकरियां तो निकाल ही चुकी है, साथ-साथ प्रमोशन का दौर भी शुरू हो गया है। शनिवार को राज्य शासन ने उद्योग विभाग के 20 सहायक संचालकों और प्रबंधकों को प्रमोट करके जीएम और डिप्टी डायरेक्टर बना दिया है। प्रमोशन के साथ ही इनकी पदस्थापना भी कर दी गई है।

देखें उद्योग विभाग के अफसरों की प्रमोशन लिस्ट

जारी सूची के अनुसार कुछ को उसी दफ्तर में प्रमोट कर पदस्थ किया है, तो कुछ का साथ में तबादला आदेश भी जारी कर दिया गया है। पांच अफसरों को अलग-अलग विभागों में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है, तो कुछ का पूर्व का डेपुटेशन कैंसिल कर उन्हें प्रमोशन के बाद मूल विभागों में लौटाया भी गया है। इसके अलावा तीन महाप्रबंधकों चिंताराम टेकाम, संजय राणे और क्रिस्टोफर केरकेटा को प्रमोट करके मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) बनाया गया है। इनमें से दो अफसरों को प्रतिनियुक्ति पर सीएसआईसी भेजा गया है, जबकि तीसरे को जिला व्यापार-उद्योग केंद्र रायपुर का सीजीएम बनाया गया है। इसी तरह, तीन सहायक प्रबंधकों ए श्रीधर राव, मीनेश कुमार पटेल और कुलेश्वर उइके को प्रबंधक प्रमोट कर ट्रांसफर भी किया गया है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button