Good Governance के लिए एक्शन… आईजी अमरेश ने इंस्पेक्टर को किया बर्खास्त
गंभीर लापरवाही और गलत कार्रवाई पर साय सरकार के तेवर वैसे ही सख्त हैं, अब गुड गवर्नेंस और सरकार की छवि को ध्यान में रखते हुए अफसरों ने भी कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। बड़ी खबर रायपुर से है, जहां आईजी अमरेश मिश्रा ने इंस्पेक्टर राकेश चौबे को अजाक मामले में कोर्ट से दोषी ठहराए जाने के बाद बर्खास्त कर दिया है। कुछ माह पहले इंस्पेक्टर चौबे पर रायपुर के ही एक सरकारी गर्ल्स हास्टल में घुसकर महिला कर्मचारी को धमकाने का आरोप लगा था। इसके बाद चौबे के खिलाफ धमकी-चमकी और अजा-जजा अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। इस मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने इंस्पेक्टर चौबे को दोषी करार दिया। आईजी अमरेश मिश्रा ने इसका तुरंत संज्ञान लिया और शुक्रवार को इंस्पेक्टर चौबे को सिविल सेवा (वर्गीकरण और नियंत्रण अधिनियम1996 तथा पुलिस रेगुलेशन एक्ट के तहत बर्खास्त कर दिया।
गौरतलब है, सीएम विष्णुदेव साय ने कलेक्टर्स-एसपी कांफ्रेंस में सभी कलेक्टर-एसपी समेत अफसरों को निर्देश दिए थे कि कोई भी अफसर अगर ऐसी गतिविधि में लिप्त पाया जाता है, जिससे सरकार की छवि प्रभावित होती हो, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यही नहीं, फील्ड पर तैनात अमले को लेकर भी सीएम साय ने निर्देश दे रखे हैं कि आम लोगों से असंयमित बर्ताव करनेवालों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाए।