आज की खबर

रूफ-टाप सोलर पैनल के लिए बैंक लोन सिर्फ 7 प्रतिशत ब्याज पर… चेयरमैन दयानंद की पहल पर एमडी कंवर की बैठक में सहमति

छत्तीसगढ़ में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को आसान बनाने के लिए बैंकों ने बड़ी रियायत देते हुए रूफ-टाप सोलर पैनल के लिए सिर्फ 7 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देने की घोषणा कर दी है। बिजली कंपनी के चेयरमैन आईएएस पी दयानंद की पहल पर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी भीमसिंह कंवर ने बैंकर्स की बैठक की थी, जिसमें इस बात पर सहमति बनी। गौरतलब है, पीएम सूर्यघर स्कीम में सब्सिडी का लाभ भी है। छत्तीसगढ़ में 2027 तक तकरीबन 5 लाख छतों पर रूफ-टाप पावर प्लांट लगाए जाने हैं।

रूफटाप सोलर पैनल लगाने में लोगों को कोई दिक्कत न हो, सीएम विष्णुदेव साय ने बिजली कंपनी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस आधार पर चेयरमैन पी दयानंद ने बिजली अफसरों को निर्देशित किया है कि रूफ-टाप सोलर पैनल के लिए यथासंभव सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। इसी दिशा में एमडी कंवर ने सरकारी तथा निजी क्षेत्र के बैकरों की बैठक में बैंक ऋण से संबंधित स्थिति की समीक्षा की। सरकारी क्षेत्र के बैंकर्स ने बताया कि 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत 3 किलोवाट तक के सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए ऋण देने के निर्देश मिल चुके हैं। बैंकों में उपभोक्ताओं को सरलता के साथ कर्ज देने के इंतजाम किये गये है। बैठक में निजी बैंकों के प्रतिनिधियों ने कहा कि उन्हें इस आशय के निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। तब उन्हें कहा गया कि अपने-अपने मुख्यालय स्तर से भारत सरकार की इस योजना में सहयोग करने तथा 7 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण की पहल करे। आपसी समझ से औपचारिकताएं पूरी करने के बारे में भी चर्चा की गई। बैठक में बिजली कंपनी की ओर से ईडी आरए पाठक, संदीप वर्मा, एडिशनल सीई एमडी बड़गैया, पीवीसजीव, एजीएम (वित्त) गोपीकृष्णा राठी, एजीएम (जनसंपर्क) उमेश कुमार मिश्र तथा अधीक्षण अभियंता एन बिम्बिसार उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button