आज की खबर

छत पर सोलर प्लांट…1 किलोवाट पर 30 हजार रुपए सब्सिडी सीधे खाते में, इस प्लांट से रोज 4 यूनिट बिजली बनेगी

चेयरमैन पी दयानंद के निर्देश पर एमडी भीमसिंह कंवर योजना की समीक्षा की

घर की छतों पर सोलर प्लांट लगाकर बिजली का खर्च बचाने के लिए इस साल फरवरी में केंद्र में लांच की गई पीएम सूर्यघर योजना ने छत्तीसगढ़ में रफ्तार पकड़ ली है। बिजली डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी भीमसिंह कंवर ने चेयरमैन आईएएस पी दयानंद के निर्देश पर इस योजना की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि इस साल छत्तीसगढ़ में इस योजना से 25 घरों की छतों पर सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य रखा गया है। एक किलोवाट के सोलर प्लांट से रोजाना 4 यूनिट तक, 2 किलोवाट के प्लांट में 8 यूनिट तथा 3 किलोवाट के प्लांट रोजाना सूर्य की रोशनी से 12 यूनिट बिजली बनाएंगे। खास बात यह है कि पीएम सूर्यघर योजना में सोलर प्लांट लगवाने वालों को 1 किलोवाट के प्लांट पर 30 हजार रुपए, 2 किलोवाट के प्लांट पर 60 हजार और 3 किलोवाट के प्लांट पर 78 हजार रुपए की की केंद्रीय सबसिडी सीधे कंज्यूमर के खाते में दी जाएगी।

स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी कंवर ने मुख्यालय स्थित सेवाभवन में पीएम सूर्यघर योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सभी 18 वृत्तों के अधीक्षण अभियंताओं को निर्देशित किया कि इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें। उन्होंने बताया कि सोलर प्लांट जितनी बिजली बनाएगा, अगर आपकी खपत उतनी नहीं है तो इसका क्रेडिट से बिल में तय सोलर टैरिफ के अनुसार एडवांस जमा कर दिया जाएगा। कोई भी व्यक्ति अपने घर के बिजली मीटर में जितने लोड लिए हुए होगा, उसे उतने ही किलोवाट का संयंत्र लगाने की पात्रता होगी। इसके लिए पीएम सूर्यघर योजना के पोर्टल या पीएम सूर्यघर मोबाइल एप में जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर स्थल निरीक्षण करेंगे। तभी सोलर प्लांट को मंजूरी दी जाएगी। सोलर प्लांट लगने के बाद अनुदान राशि उपभोक्ता के खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी।

अब तक प्रदेशभर में 6368 आवेदन मिल चुके

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में इस वित्तीय वर्ष में 25 हजार उपभोक्ताओं को लाभ देने का लक्ष्य है। पूरे प्रदेश में इस योजना के लिए अभी तक 6368 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें 6216 संयंत्र लगाने के लिए उपयुक्त पाए गए हैं। 312 घरों में सोलर प्लांट लगाए जा चुके हैं। एमडी कंवर ने हर हफ्ते इस योजना की मुख्यालय स्तर पर सासमीक्षा करने के निर्देश भी दिये हैं। बैठक में सीई राजेंद्र प्रसाद, केएस भारती, एमडी बड़गईया, अतिरिक्त सीई एएम परियल तथा अधीक्षण अभियंता एन बिंबीसार उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button