आज की खबर

छत्तीसगढ़ के वन अफसर-कर्मी खेल मैदान में दिखाएंगे जौहर, दो दिन के कंपीटिशन में चुने जाएंगे बेस्ट खिलाड़ी

वन बल प्रमुख श्रीनिवास राव ने प्रतियोगिता की शुरुआत की, 500 खिलाड़ी पहुंचे

छत्तीसगढ़ में वन विभाग के अफसर और कर्मचारी अगले दो दिन तक कोटा स्टेडियम में खेल के जौहर दिखाएंगे। छत्तीसगढ़ को भारत सरकार के वन मंत्रालय ने इसी साल 16 से 20 अक्टूबर तक होने वाली 27वीं आल इंडिया फारेस्ट मीट की मेजबानी छत्तीसगढ़ को दी है। इस स्पर्धा के लिए छत्तीसगढ़ की तरफ से होने वाली चयन प्रतियोगिता का गुरुवार को वन बल प्रमुख वी श्रीनिवास राव ने उद्घाटन किया। 31 अगस्त तक कोटा स्टेडियम में चलनेवाली इस स्पर्धा में वन विभाग के 500 अफसर-कर्मचारी अलग-अलग खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। इनमें से बेस्ट चुने जाएंगे, जो राष्ट्रीय वन खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। चयन प्रतियोगिता में वन विभाग के बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, कांकेर, सरगुजा, रायपुर से आए खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

राज्यस्तरीय वन चयन प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए वन बल प्रमुख श्रीनिवास राव ने सभी को शपथ दिलाई। इसके बाद खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट भी किया। वन बल प्रमुख ने अपने संबोधन में बताया कि यह आयोजन महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया है। छत्तीसगढ़ को 27वें ऑल इंडिया फारेस्ट स्पोर्ट्स मीट 2024 की मेजबानी का अवसर दिए जाने पर उन्होंने भारत सरकार के वन मंत्रालय का आभार व्यक्त किया और आग्रह किया कि राज्य के वन मंत्री केदार कश्यप के निर्देशन में 27वें ऑल इंडिया फारेस्ट स्पोर्ट्स मीट 2024 को सफल बनाने का संकल्प लें। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे कठिन परिश्रम कर अपने खेल कौशल को निखारें और 27वें ऑल इंडिया फारेस्ट स्पोर्ट्स मीट में राज्य का नाम रोशन करें।

राष्ट्रीय वन खेलों में चैम्पियन है छत्तीसगढ़

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ वन विभाग की टीम गत वर्ष पंचकूला, हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय वन खेलकूद प्रतियोगिता की चौम्पियन टीम रही है। राज्यस्तरीय चयन प्रतियोगिता में एपीसीसीएफ अरूण पाण्डेय, सुनील मिश्रा, संजीता गुप्ता, ओपी यादव, नोडल अधिकारी शालिनी रैना, रायपुर सीसीएफ राजू अगासीमनी, सीएफ विश्वेश कुमार, तथा अरण्य भवन में पदस्थ कई वरिष्ठ अधिकारी, प्रदेश के समस्त वन वृत्तों से आये वन विभाग के उत्कृष्ट खिलाड़ी, रेफरी एवं कोच उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button