राजेश मूणत का विकास रथ तिलक-कलाम वार्डों में… गार्डन से लेकर सड़कें-सामुदायिक भवन के लिए करोड़ों का फंड

दिग्गज भाजपा विधायक तथा तीन बार के मंत्री रह चुके राजेश मूणत ने गुढ़ियारी इलाके में बाल गंगाधर तिलक वार्ड और एपीजे अब्दुल कलाम वार्डों की जरूरतों के लिए सरकारी खजाना खुलवाया है। उन्होंने दोनों वार्डों में गार्डन और सामुदायिक भवन से लेकर सड़कें, पुलिया, पीने का पानी और नाले-नालियों तक के लिए करोड़ों रुपए के काम या तो मंजूर किए, या कई जगह काम भी शुरू करवा दिया। पिछले एक माह में मूणत ने रायपुर पश्चिम के दर्जनभर से ज्यादा वार्डों में अलग-अलग मद से औसतन एक-एक करोड़ रुपए के काम शुरू करवाए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों से बातचीत के दौरान उनकी विकास संबंधी मांगे आ रही हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर मंजूर करवाया जा रहा है।
वरिष्ठ विधायक राजेश मू़णत ने कहा कि रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का सिलसिला हमने वाला नहीं है। जब तक मैं यहां विधायक हूं, जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध रहूंगा। दोनों वार्डों में कई जगह भूमिपूजन तथा उद्घाटन कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए मूणत ने कहा कि जनता ने 5 साल तक कुशासन झेला है, लेकिन अब वह वक्त गुजर चुका है। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार में सुशासन स्थापित है, विकास कार्य सांय-सांय चल रहे हैं।
तिलक वार्ड में शुरू करवाए गए कार्य
पूर्व मंत्री मूणत ने अधोसंरचना मद से तिलक वार्ड के बमलेश्वरी नगर में गार्डन के लिए 10 लाख रुपए, आदर्श नगर में नाली के लिए 10 लाख, महतारी चौक के पास स्मार्ट सुलभ शौचालय के लिए 10 लाख, वार्ड में आदर्श आंगनवाड़ी भवन के लिए 10 लाख, अशोकनगर में सड़क-नाली के लिए 10 लाख रुपए तता सीएम मद से बमलेश्वरी नगर में कंक्रीट सड़क के लिए 8 लाख मंजूर करवाए हैं।
कलाम वार्ड में स्वीकृत विकास कार्य
इसी तरह, विधायक मूणत ने कलाम वार्ड में अधोसंरचना मद से अशोकनगर में आदर्श आंगनवाड़ी के लिए 10 लाख रुपए, पाइपलाइन विस्तार के लिए 10 लाख, विकास नगर से कोटा गार्डन जाने के लिए पुलिया हेतु 3 लाख, तिरंगा चौक पर भवन निर्माण के लिए 5 लाख, भारतमाता चौक पर स्मार्ट स्लिप शौचालय के लिए 10 लाख, प्रीतम नगर मुक्तिधाम में शेड के लिए 10 लाख रुपए तथा विधायक निधि से पवार क्षत्रीय समाज के अशोकनगर स्थित सामुदायिक भवन में निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रुपए मंजूर किए हैं।