आज की खबर

बागबाहरा में वंदेभारत पर पथराव, 3 कोच के कांच टूटे, पार्षद के संबंधी समेत 5 बंदी… इधर, ट्रेन के रोज चलने पर संशय

छत्तीसगढ़ के बागबाहरा में शनिवार को वंदेभारत एक्सप्रेस के ट्रायल रन के दौरान शर्मसार करनेवाली घटना हुई है। दुर्ग से केवल 8 घंटे में विशाखापटनम पहुंचाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी 16 सितंबर को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। इसके लिए पूरी ट्रेन दो दिन पहले दुर्ग आ गई थी और उसका ट्रायल शुरू किया गया। ट्रेन बागबाहरा स्टेशन जैसे ही पहुंचे, वहीं के पांच लोगों ने इस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इस से ट्रेन की तीन बोगियों सी 2-10, सी 4-1 और सी 9-78 के कांच फूट गए। आरोपियों को रेलवे पुलिस ने तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक आरोपी को पार्षद का रिश्तेदार बताया गया है।

अब तक जारी नहीं हुआ ट्रेन का शिड्यूल

दुर्ग से विशाखापटनम के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस 16 सितंबर से शुरू तो हो रही है, लेकिन अब तक इसकी टिकट बुकिंग शुरू नहीं की गई है। खबर तो यह भी आ रही है कि 16 तारीख को उद्घाटन के बाद यह ट्रेन चैन्नई भेज दी जाएगी। अब तक कोई अफसर इस बात की पुष्टि नहीं कर पा रहा है कि उद्घाटन के अगले दिन यानी 17 सितंबर से यह ट्रेन डेली चलेगी या नहीं। दुर्ग-विशाखापटनम वंदेभारत एक्सप्रेस का उद्घाटन कार्यक्रम रायपुर स्टेशन पर 16 तारीख को दोपहर तीन बजे प्लेटफार्म नंबर 7 पर होगा। इस कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय भी रहेंगे। ट्रेन जब भी चलेगी, रायपुर में विशाखापट्नम जाते समय प्लेटफार्म नंबर 7 और वहां से आकर दुर्ग जाते समय प्लेटफार्म नंबर 1 से गुजरेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button