आम चुनाव

राजेश मूणत का कांग्रेस पर अटैक- वो जीवन में परेशान करेंगे, मरने के बाद भी चैन नहीं लेने देंगे

  • फोटो राजेश मूणत के गुढ़ियारी में हुए कार्यक्रम चाय पर चर्चा की। कार्यक्रम राजनांदगांव रवानगी से ठीक पहले हुआ

राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में भाजपा ने अपने कुछ मजबूत विधायकों को तैनात कर रखा है। उनमें दिग्गज विधायक तथा पूर्व मंत्री राजेश मूणत भी हैं। सूत्रों के अनुसार वे खामोशी से दौरे कर रहे हैं, संगठन के कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने में लगे हैं, बैठकें ले रहे हैं और पार्टी के लोगों के साथ खामोशी से बैठकें ले रहे हैं। यही नहीं, भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रबंधन में भी उनकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बताई जा रही है। बुधवार को राजेश मूणत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस के थिंक टैंक रह चुके सैम पित्रोदा का हवाला देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बन गई, तो आम लोगों को चैन से जीने नहीं देगी और मरने के बाद भी आत्मा को चैन से नहीं रहने देगी।

राजेश मूणत ने कहा कि सैम पित्रोदा के बयान से साफ है, अगरग कांग्रेस को मौका मिल गया, तो वह देश के हर व्यक्ति के ऊपर इनहैरिटेंस टैक्स लगा देगी। इसी से समझ सकते हैं कि लोगों का चैन से जीना मुश्किल हो जाएगा और मरने के बाद भी आत्मा को सुकून से नहीं रहने दिया जाएगा। अपनी चिर-परिचत शैली में मूणत ने लिखा- कांग्रेस लुटेरों की पार्टी है साहब… यह लूटती ही रहेगी। जिंदगी के साथ भी लूटेगी और मरने के बाद भी लुटेगी। इसीलिए कांग्रेस मुक्त भारत जरूरी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button