आज की खबर

राजेश मूणत ने कोटा-खमतराई में सड़क-पानी जैसी जरूरतों के लिए सरकारी खजाना खोला, करोड़ों रुपए के काम शुरू

रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाले राजनेता के रूप में चर्चित भाजपा के दिग्गज विधायक तथा 3 बार के मंत्री राजेश मूणत ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप कोटा और खमतराई इलाके के लिए सरकारी खजाना खुलवाया और करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट पर काम शुरू करवा दिया। दोनों इलाकों के आधा दर्जन से ज्यादा वार्डों में वरिष्ठ विधायक मूणत ने सड़कों का सौंदर्यीकरण, पानी, सीवरेज के इंतजाम, सामुदायिक भवन, स्कूलों की मरम्मत और बाजारों के व्यवस्थापन के कई कार्यों का रविवार को भूमिपूजन किया। उन्होंने खमतराई में भीड़भरी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र की जनता की जो भी जरूरत है, सारे काम उसी के अनुरूप करवाएंगे। इसके लिए उनकी टीमें लोगों से लगातार बात कर रही हैं, उनकी जरूरतें जान रही हैं और प्राथमिकता के आधार पर काम मंजूर किए जा रहे हैं। मूणत ने लोगों को यकीन दिलाया कि सीएम विष्णुदेव साय की सुशासन की सरकार में रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। चिरपरिचित शैली में मूणत ने अफसरों से कहा कि किसी भी काम की समयसीमा और गुणवत्ता में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए।

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने शहीद मनमोहन बक्शी वार्ड में कई विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। 75 लाख रुपए से ज्यादा के यह कार्य आम लोगों की जनसुविधाओं से जुड़े हुए हैं। बड़ी संख्या में वार्ड के लोगों की मौजूदगी में मूणत ने ऐलान किया कि जितने भी कार्य शुरू किए जा रहे हैं, वे उनकी प्रगति की खुद समीक्षा करते रहेंगे। काम निर्धारित समय पर किए जाएंगे और इनकी गुणवत्ता पर भी नजर रहेगी। इस दौरान वार्ड के पार्षद प्रकाश जगत और जोन अफसरों के साथ वार्ड के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं  के साथ बड़ी संख्या मेे महिलाएं और युवा मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने कोटा इलाके में बीएसयूपी एवं वाटिका नगर में 40 लाख रुपए से पीने का पानी, सीवरेज तथा मरम्मत के कार्यों का भूमिपूजन किया। वहीं पीएम आवास योजना के तहत 15 लाख रूपए से सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य की भी शुरुआत की। मूणत ने 15 लाख रुपए से कार्यालय भवन निर्माण , विधायक निधि से मोहबाबाजार के शिवाजी नगर में 5 लाख रुपए से सामुदायिक भवन का भूमिपूजन कर निर्माण शुरू करवा दिया है।

सत्तापक्ष का विधायक हूं…कोई काम नहीं रुकेगा

अलग-अलग जगह भीड़भरी सभाओं को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री मूणत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब भाजपा की सरकार है। कांग्रेस का कुशासन जा चुका है। विष्णुदेव साय की अगुवाई में सुशासन लौट आया है, इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। मूणत ने कहा कि सत्तापक्ष का विधायक होने के नाते लोग भरोसा रखें कि कोई काम नहीं रुकेगा, पैसे की कोई कमी नहीं होगी। रायपुर पश्चिम की जनता की जरूरतों का अंदाजा उन्हें इसलिए है, क्योंकि वे सीधे लोगों के टच में रहते हैं और उनकी आवश्यकताओं से अवगत होते रहते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button