राजेश मूणत ने पश्चिम के स्कूलों को दी 45 लाख की सौगात…कई वार्डों के लिए खजाना खोला…1.35 करोड़ रु. के काम शुरू
सरकारी स्कूलों को को सुधारने की मुहिम जारी, युवाओं के लिए बनवा रहे ओपन जिम
![](https://thestambh.com/wp-content/uploads/2024/09/Screenshot-593.png)
तीन बार के मंत्री रह चुके रायपुर पश्चिम से दिग्गज भाजपा विधायक राजेश मूणत ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो की झड़ी लगा दी है। मंगलवार को उन्होंने सरोना और चंदनीडीह में विकास कार्यों के लिए सरकारी खजाना खुलवाया और 1.35 करोड़ रुपए के काम शुरू करवा दिए। उन्होंने सरोना और चंदनीडीह को सामुदायिक भवन, मंच, सामुदायिक शौचालय तथा बीएसयूपी कालोनियों में सीवरेज सिस्टम तथा वाटर सप्लाई के नए सिस्टम जैसी सौगातें दीं। यूनिवर्सिटी परिसर स्थित सरकारी स्कूल तथा सरोना-चंदनीडीह सरकारी स्कूलों में शेड बनाने तथा टाइल्स-भवन की मरम्मत के लिए विधायक निधि से 45 लाख रुपए देने का ऐलान किया और इन स्कूलों में साइकिलें भी बांटी। पूर्व मंत्री मूणत ने भूमिपूजन करते हुए मौजूद नगर निगम अफसरों और ठेकेदारों को हिदायत दी कि सारे काम उच्च गुणवत्ता के होने चाहिए और इन्हें समय पर पूरा करना जरूरी है।
राजेश मूणत अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जरूरतों पर हर वार्ड में सर्वे करवा रहे हैं और लोगों से खुद बातचीत कर उनकी जरूरतें पूछ रहे हैं। इसके बाद प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों को विधायक निधि, डीएमएफ तथा अन्य योजनाओं से फंड दिलवाकर काम शुरू करवा रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने सरोना-चंदनीडीह स्कूल में टाइल्स मरम्मत, शेड और पेवर के लिए विधायक निधि से 25 लाख रुपए तथा डंगनिया के साहूपारा में सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपए का फंड दिया है। इसके अलावा डंगनिया मंगलबाजार में 4 विभिन्न स्थानों पर 45 लाख रुपए के अन्य कार्यों की भी घोषणा की है, जिनपर काम शुरू हो जाएगा। वरिष्ठ विधायक मूणत ने संत रविदास वार्ड में सरोना, चंदनीडीह और राजीव नगर क्षेत्र में 8 जगह विधायक निधि, अधोसंरचना मद और समग्र शिक्षा मद से सवा करोड़ रुपए के काम भूमिपूजन करते हुए शुरू करवाए। मूणत ने सरोना शासकीय स्कूल में टाइल्स मरम्मत हेतु 3 लाख रू. एवं शेड निर्माण के लिए 7 लाख रूपए देने की घोषणा की। चंदनीडीह स्कूल में शेड के लिए 10 लाख रुपए और पेवर के लिए 5 लाख रुपए देने का ऐलान किया। ठाकुर प्यारेलाल वार्ड में उन्होंने सामुदायिक भवन बनाने के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए दिए। इस प्रकार, आम लोगों की मांग पर उन्होंने मंगलवार को केवल विधायक निधि से 2 वार्डो में 35 लाख रुपए देने की घोषणा की। यही नहीं, इसी वार्ड में डंगनिया तालाब में पचरीकरण शेड, चेंजिंग रूम निर्माण, मंगल बाजार में जिम भवन, गौतम नगर में कार्यालय भवन और मंगलबाजार में सामुदायिक भवन आदि के 45 लाख रुपए के निर्माण कार्य भी शुरू करवाए। इसी तरह, संत रविदास वार्ड में 8 स्थानों पर लगभग 1 करोड 25 लाख की लागत से विकास कार्यो का भी भूमिपूजन हुआ।
काम में देरी और खराब निर्माण बर्दाश्त नहीं
इस अवसर पर संबंधित वार्डों में काफी संख्या में नागरिक पहुंचे थे। उन्हें संबोधित करते हुए वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने आश्वस्त किया कि भूमिपूजन हुआ है तो इसका मतलब यह है कि काम की जो समय सीमा तय की गई है, यह उसी में पूरा होगा। इस मामले में तथा काम की क्वालिटी में कोई समझौता नहीं होगा, कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चैबे, पार्षद राजेष सिंह ठाकुर, पूर्व पार्षद दिलीप यदु, गोपी साहू, पूर्व शहर अध्यक्ष अशोक पाण्डेय समेत गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।