आज की खबर

रायपुर दक्षिणः सुनील सोनी के पांव छुए आकाश शर्मा ने… दोनों को मिलाकर उम्मीदवार 16 हुए… कांग्रेस के अधिकांश दावेदार अनमने से

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में राजनीतिज्ञों ने जैसा-जैसा अनुमान लगाया था, लगभग वैसा ही होता नजर आ रहा है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी का प्रचार बुधवार को शुरू हो गया। कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा तथा सुनील सोनी, दोनों ने मुहूर्त पर बुधवार को नामांकन दाखिल कर दिए। कलेक्टोरेट में आकाश ने बृजमोहन और सोनी को देखा तो आकर दोनों के पैर छुए और आशीर्वाद मांगा। दोनों ने उन्हें गले लगाया, पर विजयी भव का आशीर्वाद देते हुए किसी ने नहीं सुना।  संभावना थी कि रायपुर दक्षिण में हमेशा की तरह निर्दलीय फिर बड़ी संख्या में आएंगे, और ऐसा हो रहा है। वहां अब तक 16 प्रत्याशी हो चुके हैं और नामांकन दाखिले को दो दिन बाकी हैं। संभावना तो यह भी थी कि कांग्रेस के लगभग सभी दावेदार, जो टिकट से वंचित रहेंगे, कुछ नाराज नजर आएंगे और नजारा ऐसा ही है। एक दावेदार ने महाभारत के पात्र महापराक्रमी कर्ण का उल्लेख किया, जो शहर में चर्चा में रहा। कांग्रेस में अगले कुछ दिन तक रूठने-मनाने का दौर चल सकता है, हालांकि ऊपर से ऐसे संकेत आ रहे हैं कि किसी को भी मनाने की जरूरत नहीं है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल बुधवार को प्रियंका गांधी का पर्चा दाखिल करने के लिए वायनाड़ गए थे। उनकी गैरमौजूदगी से राजनीति के प्रकांड विद्वानों को गरमागरम चर्चाओं के लिए अच्छा मसाला भी मिल गया है। कुल मिलाकर, रायपुर दक्षिण में जिस तरह के चुनाव की उम्मीद की जा रही है, सब कुछ ठीक वैसा ही चल रहा है।

रायपुर दक्षिण के निर्वाचन अफसर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक अभी तक 16 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए किए हैं। आज 23 अक्टूबर को भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों के अलावा चार और लोगों ने नामांकन दाखिल किए, जिनमें तीन महिलाएं हैं। यहां उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। शासकीय अवकाश दिवसों को छोड़कर कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। प्राप्त नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को होगी। उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे, उसी शाम चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। 13 नवंबर को रायपुर दक्षिण में वोटिंग होनी है और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button