आज की खबर

अमेजन पर रायपुर पुलिस का छापा… लफंगों ने आनलाइन चाकू मंगवाए और कंपनी ने पुलिस को नहीं दी जानकारी

प्रदेश में किसी भी आनलाइन शापिंग साइट के दफ्तर-गोदाम पर पहली कार्रवाई

राजधानी के लफंगे चाकूबाज आनलाइन शापिंग साइट जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील से आनलाइन चाकू मंगवाते हैं, इस खुलासे के बाद एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने दो माह पहले सभी आनलाइन शापिंग कंपनियों को निर्देश दिए थे कि वे जिन्हें भी चाकू या इस तरह के हथियार डिलीवर कर रहे हैं, उनकी लिस्ट पुलिस को सौंपी जाए। फ्लिपकार्ट और स्नैपडील ने पुलिस को सूची दी, जिस आधार पर शहर के सभी थानों में 2000 से ज्यादा लोगों को बुलवाकर चाकू जब्त किए गए। लेकिन अमेजन की तरफ से इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई। शहर में चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने सोमवार को रायपुर में अमेजन के डीडीनगर, मोवा और देवपुरी दफ्तरों और गोदाम में छापा मार दिया है। मौके पर कंपनी के एक-एक पार्सल की जांच करवाई गई है। साथ ही, कंपनी के अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि चाकू लेने वालों की सूची पुलिस को मुहैया करवाई जाए, नहीं तो कानून-व्यवस्था के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
रायपुर पुलिस पिछले एक माह से चाकू रखनेवालों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में जेल में ठूंस रही है। इस दौरान कई नाबालिग भी पकड़े गए हैं। पुलिस की पूछताछ में इन नाबालिग लफंगों ने बताया कि चाकू आनलाइन मंगवाए थे। इसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि छोटे-बड़े खतरनाक चाकू इन आनलाइन साइट्स के जरिए लफंगे सीधे घरों में मंगवा रहे हैं और कंपनियां वेरिफाई भी नहीं कर रही हैं। इसलिए पुलिस ने सभी ऑनलाईन शॉपिंग कंपनियां जैसे अमेजन, फ्लिकार्ट और स्नैपडील आदि को चाकू मंगवाने वालों की सूची उपलब्ध करवाने के लिए नोटिस दिया था। अफसरों के मुताबिक अमेजन को छोड़कर बाकी कंपनियों ने ब्योरा उपलब्ध करवा दिया। अमेजन ने इस मामले में पुलिस को कोई सहयोग बी नहीं किया। इस वजह से एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर एएसपी सिटी लखन पटले की अगुवाई में पुलिस ने प्रशासनिक अमले के साथ मिलकर अमेजन के मोवा, देवपुरी एवं डीडी नगर के ऑफिस और गोदामों में छापा मारकर जांच की है। पुलिस ने कंपनी के अफसरों को चेतावनी दी है कि अगर वे चाकू मंगवाने वालों की जानकारी नहीं देंगे, तो माना जाएगा कि कंपनी बालिग-नाबालिग लफंगों को चाकू उपलब्ध करवाने में सहयोग कर रही है और इन चाकूओं से लफंगे वारदातों में लगे हैं।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button