राहुल का वारः मोदीजी को कैसे पता, अडानी-अंबानी टेम्पो भर-भरकर रुपए भेजते हैं…
सांसद तथा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को अडानी-अंबानी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जवाबी पलटवार किया है। पीएम मोदी ने बुधवार को कहा था कि शहजादे अब अडानी-अंबानी के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं क्योंकि टेम्पो भरकर रुपए पहुंच गए हैं। राहुल ने एक वीडियो जारी कर पूछा है कि मोदीजी को यह कैसे पता है कि अडानी और अंबानी टेम्पो में भर-भरकर रुपए भेजते हैं। राहुल ने यह भी कहा कि जल्दी से जल्दी सीबीआई और ईडी की टीम भेजकर जांच करवाइये, जल्दी जानकारियां निकलवाइये।
राहुल गांधी ने कहा कि अब तक मोदीजी बंद कमरे में अडानी-अंबानी की बातें करते थे। पहली बार उन्होंने पब्लिक के बीच अडानी-अंबानी बोला है। राहुल ने वीडियो में जो कहा, वह जस के तस- आपको यह भी पता है कि ये लोग टेम्पो में पैसा देते हैं। यह आपका पर्सनल एक्सपीरियंस (व्यक्तिगत अनुभव) है क्या। एक काम करिए, सीबीआई और ईडी को जल्दी से जल्दी भिजवाइये और जानकारियां निकलवाइये। राहुल गांधी ने यह भी कहा- मैं देश को दोहराकर कह रहा हूं कि नरेंद्र मोदीजी ने जितना पैसा इनको (अडानी-अंबानी को) दिया है, उतना ही पैसा हम हिंदुस्तान के गरीब लोगों को देने जा रहे हैं। महालक्ष्मी योजना और पहली नौकरी पक्की जैसी योजनाओं के माध्यम से। इन लोगों ने देश में 22 लोगों को अरबपति बनवा दिया है। हम इन पैसों से देशभर में करोड़़ों लोगो को लखपति बनाएंगे।