सीजी बोर्ड में टापर्स के फुल मार्क्स नहीं, 12वीं में महक को 97.40, 10वीं में सब्बा को 99.50%
10वीं में टापर और 12वीं में सेकंड टाप...दोनों आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों की छात्राएं
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल यानी सीजी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के टापर्स के फुल मार्क्स नहीं हैं। 12वीं की टापर महक अग्रवाल सरायपाली की इवास वुडलैंड इंग्लिश स्कूल की छात्रा हैं और उन्हें 97.40 प्रतिशत नंबर मिले हैं। 10वीं की टापर सिमरन सब्बा जशपुर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल की छात्रा हैं। वह फुल मार्क्स के करीब हैं और 99.50 नंबर हासिल किए हैं। दोनों ही कक्षाओं की मेरिट लिस्ट देखी जाए तो टाप-2 स्टूडेंट्स में एक-एक स्वामी आत्मानंद स्कूल का है। 10वीं में गरियाबंद-कोपरा की सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा होनिशा 98.33 नंबर के साथ मेरिट में सेकंड रही है। इसी तरह, 12वीं में आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल बलौदाबाजार की कोपल अम्बष्ट को 97 प्रतिशत नंबरों के साथ मेरिट में दूसरा स्थान हासिल हुआ है।
शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव (एसीएस) रेणु जी पिल्लई ने गुरुवार को सीजी बोर्ड के नतीजे जारी किए और कहा कि जो बच्चे कामयाब नहीं हो पाए, वे यह जान लें कि अच्छी तरह पढ़ाई करके फिर परीक्षा देंगे तो बहुत अच्छा परफार्म करेंगे। उन्होंने बताया कि 10वीं और 12वीं की मेरिट लिस्ट में जिन बच्चों को शामिल किया गया है, उनके कुल नंबरों में अलग-अलग गतिविधियों के लिए मिलने वाले बोनस मार्क्स नहीं जोड़े गए हैं।
दसवीं में 1.17 लाख और 12वीं में 98 हजार बच्चों को फर्स्ट डिवीजन
सीजी बोर्ड की दसवीं में 3 लाख 40 हजार बच्चों ने परीक्षा दी, जिनमें 2 लाख 57 हजार पास घोषित किए गए। इनमें 1 लाख 17 हजार बच्चे प्रथम श्रेणी में हैं। 1 लाख 23 हजार बच्चे द्वितीय और 16 हजार 165 बच्चे तृतीय श्रेणी में हैं। 19 हजार से ज्यादा बच्चों को पूरक मिली है। इसी तरह, सीजी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 2 लाख 58 हजार बच्चे शामिल हुए थे। इसमें 2 लाख 08 हजार पास घोषित किए गए हैं। 88 हजार 101 बच्चों का फर्स्ट डिवीजन आया है। 1 लाख 09 हजार बच्चे द्वितीय श्रेणी तथा 11 हजार 498 बच्चे तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं।
दोनों कक्षाओं में 2239 बच्चों को बोनस नंबर, अस्थायी मेरिट इन नंबरों को छोड़कर बनाई
शैक्षणेत्तर गतिविधियों में 10वीं की परीक्षा में शासन के आदेश के अनुसार अलग-अलग वर्ग में 1108 बच्चों को बोनस नंबर दिए गए हैं। इसी तरह 12वीं बोर्ड में 1131 बच्चों को बोनस नंबर मिले हैं, अर्थात दोनों कक्षाओं में 2239 छात्रों को बोनस अंक दिए गए हैं। बोनस अंक को छोड़कर अस्थाई मेरिट लिस्ट बनाई गई है।