सीजी 12वीं में सरायपाली की महक टापर, 10वीं में जशपुर का सिमरन पहले नंबर पर

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। हायर सेकेंडरी यानी 12वाीं में सरायपाली की महक अग्रवाल छत्तीसगढ़ में पहले नंबर पर रही हैं। बारहवीं की टाप-10 विद्यार्थियों की सूची में 20 बच्चों ने जगह बनाई है। इसी तरह, 10वीं में जशपुर के सिमरन सब्बा पहले नंबर पर हैं, जबकि इस कक्षा की टाप-10 लिस्ट में 59 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है।
जैसा कि हर साल होता है, दोनों ही कक्षाओं के नतीजे में छात्राओं ने बाजी मारी है। बोर्ड से जारी नतीजों के मुताबिक 10वीं में 75.61 प्रतिशत बच्चे पास घोषित किए गए हैं। लड़कियों की कामयाबी का प्रतिशत 79.35 है, जबकि 71.12 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इसी तरह, 12वीं के नतीजों में 80.74 प्रतिशत छात्र उत्तीण घोषित किए गे हैं। इनमें 83.72 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं, जबकि 76.91 प्रतिशत लड़कों को उत्तीण घोषित किया गया है।
नतीजे cgbse.nic.in और cg.results.nic.in परः दोनों वेबसाइट सर्वर पर लोड से अभी़ स्लो
छत्तीसगढ़ के 10वीं और बारहवीं बोर्ड के नतीजे वेबसाइट cgbse.nic.in और cg.results.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं। छात्र अपने रोल नंबर के अनुसार नतीजे देख सकते हैं। हालांकि अभी नतीजे देर से खुल रहे हैं क्योंकि सर्वर पर अचानक काफी लोड आ गया है। एक-डेढ़ घंटे बाद यह दिक्कत खत्म हो जाएगी, ऐसा बोर्ड अफसरों का कहना है।