पीएससी ने सिविल जज मेंस के नतीजे घोषित किए… 49 पदों के लिए 151 को आएगा इंटरव्यू काल
छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग अब सरकारी नौकरियों के लिए ली जाने वाली परीक्षाओं के नतीजे तेजी से घोषित कर रहा है। कुछ दिन पहले आयोग ने पीएससी मेंस के नतीजे घोषित किए थे। मंगलवार की शाम सिविल जज के लिए हुई मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। पीएससी के चेयरमेन प्रदीप वर्मा ने इसकी पुष्टि की है। सिविल जज के लिए मेंस परीक्षा इसी साल अगस्त में ली गई थी। पीएससी ने सिविल जज के लिए 151 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए पात्र माना है। इंटरव्यू की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। इसकी सूचना कुछ दिन बाद अभ्यर्थियों को दी जाएगी।
सिविल जज यानी व्यवहार न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए 49 पद 3023 में जारी किए गए थे और पीएससी ने उसी समय प्रारंभिक परीक्षा भी ले ली थी। उस परीक्षा में चुने गए 542 उम्मीदवारों को मेंस एक्जाम में लिखने का मौका दिया गया था। यह परीक्षा 25 अगस्त 2024 में ली गई थी, जिसके नतीजे आज जारी किए गए। इसे पीएससी की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इंटरव्यू के लिए जिन उम्मीदवारों को पात्र पाया गया है, उनकी सूची भी वेबसाइट पर अपलोड है। गौरतलब है, सीएम विष्णुदेव साय सरकार चाहती है कि परीक्षाओं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी मिले और इसमें लेटलतीफी नहीं हो। लोकसेवा आयोग इसी के अनुरूप परीक्षाएं भी जल्दी ले रहा है और बेहद सावधानी तथा गोपनीयता के साथ नतीजे भी जल्दी जारी कर रहा है।