Good News: राजनांदगांव-कवर्धा, बेमेतरा-मुंगेली, नांदघाट-मुंगेली समेत 8 सड़कों के लिए गडकरी ने दिए 892 करोड़… सीएम साय, मंत्री साव ने जताया आभार
छत्तीसगढ़ की 8 ऐसी अंदरूनी सड़कें, जिनपर सैकड़ों गांवों-कस्बों का भारी ट्रैफिक चलता है और जिनकी हालत बहुत खराब हो गई है, उन सड़कों को मजबूत तथा अच्छी बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सड़क परिवहन मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ को 892 करोड़ रुपए दिए हैं। इस फंड में से राजनांदगांव-खैरागढ़-कवर्धा मार्ग, डोंगरगांव-चौकी-मोहला मानपुर मार्ग, नांदघाट-मुंगेली मार्ग, बेमेतरा-नवागढ़-मुंगेली मार्ग, बिलासपुर में सिरगिट्टी-दगोरी मार्ग, जशपुर में बागबहार-कोतबा मार्ग, लुड़ेंग-तपकरा-लावाकेरा मार्ग और जशपुर-आस्टा-कुसमी मार्ग बनाया जाएगा। राज्य शासन के पीडब्लूडी महकमे ने इस सड़कों का सर्वे करने के बाद खराब हिस्सों को बनाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव दिया था, जिसे मंजूरी दी गई है। फंड मंजूर करने के लिए सीएम विष्णुदेव साय तथा डिप्टी सीएम अरुण साव ने पीएम नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है।
डिप्टी सीएम साव ने बताया कि केंद्र सरकार ने 892 करोड़ 36 लाख रुपए का यह फंड करीब 324 किमी सड़कें बनाने के लिए जारी किया है। इससे सभी आठ सड़कों के लगभग 324 किमी हिस्से में निर्माण किया जाएगा, जो खराब हैं। सीएम साय और मंत्री गडकरी के साथ नई दिल्ली में 30 सितंबर को हुई बैठक में इन सड़कों के चौड़ीकरण तथा मजबूतीकरण का प्रस्ताव भी रखा गया था। इसकी मंजूरी भी आ गई है। यह सड़कें प्रदेश के छह जिलों राजनांदगांव, बेमेतरा, मुंगेली, खैरागढ़, मोहला-मानपुर, जशपुर और बिलासपुर की जरूर हैं, लेकिन इनसे भारी ट्रैफिक गुजरता है। इन्हें बनाने के लिए केंद्र सरकार ने सीआरआईएफ (Central Road Infrastructure Fund) से 2024-25 के लिए फंड मंजूर किया है। अफसरों ने बताया कि फंड मंजूर करने के बाद डीपीआर और टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। माना जा रहा है कि इन सड़कों का काम दिपावली के बाद शुरू कर दिया जाएगा।