आज की खबर

रामनगर में युवक की किडनैपिंग-मारपीट, आरोपियों का बारिश में निकाला जुलूस

रायपुर पुलिस ने गंभीर अपराधों पर सख्त रवैया अपनाते हुए मंगलवार को एक युवक को किडनैप करने तथा घर में बंधक बनाकर पिटाई करने के चार आरोपियों को देश के कई शहरों में पीछा करते हुए न सिर्फ गिरफ्तार किया, बल्कि हल्की बारिश के दौरान इनका जुलूस भी निकाल दिया। गुढ़ियारी थाने से आरोपियों को भीड़ के साथ पैदल स्टेशन चौक होते हुए अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सभी को रिमांड पर जेल भेज दिया है।

रामनगर के पास रहनेवाले शंकर ठाकुर उर्फ पन्ना ने गुढ़ियारी थाने में रिपोर्ट लिखवाई थी कि उसे 15 जुलाई को वहीं रहनेवाले चार लड़कों ने किडनैप किया और बुद्ध चौक के पास एक मकान में बंद कर दिया। उसे बेसबाल बैट से आरोपी प्रिंस बागडे, अंकुश रहंगडाले, अनिल सिन्हा और ललित गौरे ने मिलकर पीटा। यही नहीं, चाकू से भी चोट पहुंचाई गई। पन्ना किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटा और थाने जाकर रिपोर्ट लिखवाई। चूंकि किडनैपिंग और बंधक बनाकर जानलेवा मारपीट का मामला था, इसलिए पुलिस ने इस मामले की जांच में गंभीरता दिखाई। नए कानून की कई धाराओं में केस रजिस्टर कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की, तो सभी फरार हो गए। चारों गुढ़ियारी इलाके में अलग-अलग जगह के रहनेवाले थे। सभी का उज्जैन, मथुरा, दिल्ली, कन्नौज और जबलपुर में लोकेशन मिलता रहा और पुलिस ने हर जगह छापे मारे। आखिरकार चारों को गिरफ्तार कर गुढ़ियारी थाने लाया गया। इसके बाद पुलिस ने चारों का थाने से बारिश में जुलूस निकाला। जुलूस में काफी भीड़ हो गई थी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी जेल भेज दिए गए। पुलिस ने लोगों को अपील की कि इस तरह के गंभीर क्राइम की सूचना वे किसी भी माध्यम से पुलिस तक पहुंचाएं। ऐसे आरोपियों को लेकर सख्त रवैया अपनाया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button