वाराणसी जा रहे छत्तीसगढ़ के कांवड़ियों की पिकअप कौशाम्बी में खड़े ट्रक से टकराई, 3 की मौके पर मौत और 18 घायल
उत्तरप्रदेश के कौशाम्बी में कांवड़ियों को लेकर जा रही पिकअप शुक्रवार को सुबह सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकराकर चकनाचूर हो गई। इस हादसे में बलरामपुर के तीन कांवड़ियों की मृत्यु हो गई है, जिसमें 2 महिलाएं हैं। 18 कांवड़िए घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। इनमें सभी कांवड़िए बलरामपुर और आसपास के ही बताए जा रहे हैं। घायलों को कौशाम्बी के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। ज्यादातर कांवड़ियों को गंभीर चोटें इसलिए आई हैं क्योंकि टक्कर की वजह से वे पिकअप से छिटककर 10 मीटर दूर तक गिरे थे। सीएम विष्णुदेव साय ने हादसे पर शोक जताया है और कौशाम्बी के कलेक्टर-एसपी से बातचीत कर शवों को छत्तीसगढ़ भिजवाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज के लिए छत्तीसगढ़ सरकार पूरी मदद करेगी।
कौशाम्बी से द स्तंभ को जो खबरें मिली हैं, उनके मुताबिक हादसे में 3 कांवड़ियों आरती देवी (65) मुन्नी पाल और फेंकू (35) की मृत्यु हुई है। बताया जाता है कि बलरामपुर से कांवड़िए गुरुवार को मिनी ट्रक से वाराणसी जाने के लिए निकले थे। पिकअप सुबह 5 बजे कौशाम्बी के निकट पहुंचा ही था कि किनारे खड़े ट्रक से सीधा टकरा गया। हादसे से हुई तेज आवाज और चीखपुकार की वजह से आसपास के दर्जनों लोग तुरंत मौके पर इकट्ठा हो गए। उनकी सूचना पर पुलिस भी तुरंत पहुंच गई। एंबुलेंस से घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। घायलों में से भी ज्यादातर की हालत गंभीर बताई गई है। जिन कांवड़ियों की मौत हुई, उनके शव क्षतिग्रस्त पिकअप से निकाले गए। हादसे में पिकअप के ड्राइवर के ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। उसके हवाले से कौशाम्बी के एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि ड्राइवर को यह भ्रम हुआ कि ट्रक चल रहा है, जबकि ऐसा नहीं था। इसीलिए पिकअप पूरी रफ्तार से ट्रक से भिड़ी। ड्राइवर भी अस्पताल में भर्ती है।