शासन

खुला भर्ती परीक्षाओं का पिटारा…व्यापमं लेगा 28 जुलाई से 20 अक्टूबर तक हर हफ्ते परीक्षा

हाईकोर्ट क्लर्क से शुरुआत, हास्टल अधीक्षक के लिए परीक्षा 15 सितंबर को

छत्तीसगढ़ में अब सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती परीक्षाओं का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने अगले दो माह तक भर्ती परीक्षाओं के लिए शेड्यूल घोषित कर दिया है। परीक्षाओं का सिलसिला 28 जुलाई से शुरू होगा। 20 अक्टूबर तक लगभग 10 अलग-अलग नौकरियों के लिए भर्ती परीक्षा ली जाएगी। लगभग हर हफ्ते कोई न कोई परीक्षा होनी है।

व्यापमं के मुताबिक बिलासपुर हाईकोर्ट में सहायक ग्रेड-3  (एचएजी-23) की भर्ती के लिए परीक्षा 28 जुलाई 2024 को सुबह ली जाएगी। इसी तरह, राज्य फोरेंसिक लैबोरेटरी के लिए प्रयोगशाला सहायक (एफडीएलटी24) की भर्ती परीक्षा 25 अगस्त 2024 सुबह होगी। फोरेंसिक में ही लैब टैकनीशियन (एफडीएलटी24) के लिए भर्ती परीक्षा इसी दिन यानी 25 अगस्त को शाम को ली जाएगी आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग में छात्रावास अधीक्षक (टीएचएस24) श्रेणी के लिए परीक्षा 15 सितंबर को सुबह ली जाएगी। इसी तरह, उच्च शिक्षा संचालनालय में  प्रयोगशाला तकनीशियन (एचईएलटी24) के लिए भर्ती परीक्षा 29 सितंबर को होगी। मछलीपालन विभाग में मत्स्य निरीक्षक या फिशरी इंस्पेक्टर (एफएफआई24) के लिए व्यापमं ने भर्ती परीक्षा का समय 29 सितंबर की शाम निर्धारित किया है। कृषि विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी (केएएसएल23) के लिए भर्ती परीक्षा 20 अक्टूबर को सुबह तथा इसी विभाग में प्रयोगशाला सहायक (केएएसएल23) के लिए भर्ती परीक्षा 20 अक्टूबर को ही शाम को ली जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button