शासन

छत्तीसगढ़ में सुशासन और खुशहाली का एक साल… सीएम साय के भरोसे पर खरे उतरे सचिव पी. दयानंद… लो-प्रोफाइल रहकर गढ़ी सरकार की साफ छवि

छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय की सरकार ने सालभर पहले सुशासन की दिशा में जो प्रयास किए थे, अब वे पूरे होते नजर आ रहे हैं। सुशासन के साथ छत्तीसगढ़ में खुशहाली नजर आने लगी है। सीएम साय के शपथ लेने के बाद से अब तक उनके सचिव की भूमिका में रहे आईएएस पी. दयानंद ने लो-प्रोफाइल रहकर सुशासन तथा मोदी की गारंटी को नतीजे तक पहुंचाने में जो कोशिशें कीं, अब वे नजर आ रही हैं। सीएम के साथ-साथ जनसंपर्क विभाग के सचिव रहकर आईएएस दयानंद ने सरकार की सुशासन और बेदाग छवि के साथ-साथ सरकार के ऐसे कार्यों को भी लोगों तक पहुंचाने का काम किया, जो इस एक साल के कार्यकाल की कामयाबी के गवाह हैं। प्रशासनिक अफसर के रूप में उनकी कामयाबी के बारे में सबसे महत्वपूर्ण बात यही कही जा रही है कि पी दयानंद ने हमेशा ही लाइन लाइट से परहेज किया और पर्दे के पीछे रहकर काम किया।

सीएम साय की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ के बाद पहला आदेश आईएएस पी दयानन्द का ही निकाला गया था। मुख्यमंत्री को पूरा भरोसा है कि उनके लम्बे प्रशानिक अनुभव और काबिलियत का लाभ सरकर को मिलेगा। आम जनता के बीच नई सरकार की छवि गढ़ना आसान नहीं होता, क्योंकि आपको पिछले सरकार की छवि से भी बाहर निकलना होता है। ऐसे में एक काबिल और भरोसेमंद अफसर की दरकार को दयानद ने बखूबी पूरा किया है। वे अपने प्रशासनिक कसावट और विकास को गति देने में, दोनों कार्यों में समन्वय करते हुए सरकार की नई छवि गढ़ रहे हैं ।
अभी राज्योत्सव और सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर “सुशाशन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’ के स्लोगन के साथ उनके नेतृत्व में जनसंपर्क विभाग की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाने में सफल हुए। बता दें कि सरकार के कार्यों और योजनाओं के प्रचार-प्रसार का जिम्मा जनसंपर्क विभाग का ही होता है, जिसके सचिव होने के नाते पी दयानंद पर ही इसका दायित्केव है। उनके नेतृत्व में जनसंपर्क विभाग ने मोदी की गारंटी के तहत जनता से किये गए वादों को पूरा करने और उसे जनता तक पहुंचाने के लिए बेहतर प्रयास किए। महतारी वंदन योजना, कृषक उन्नति योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की सकारात्मक कहानियाँ भी आम लोगों तक पहुंचाई गई । इसी का नतीजा है कि सरकार की एक साल की उपलब्धि से प्रदेश के जनमानस में विकास का जो सकारात्मक माहौल तैयार हुआ, वह धरातल पर नजर आ रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button