गैंगस्टर अमन साव 19 तक रायपुर पुलिस को… क्राइम ब्रांच से कचहरी तक रही कड़ी सुरक्षा… 5 दिन अलग-अलग जगह रखेंगे
रायपुर ही नहीं, छत्तीसगढ़ पुलिस के हत्थे भी पहली बार चढ़ा ऐसा कुख्यात माफिया
झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर तथा माफिया सरगना लारेंस बिश्नोई के क्राइम पार्टनर अमन साव को अदालत ने रायपुर पुलिस को 19 अक्टूबर तक की रिमांड पर सौंप दिया है। अमन साव को यहां लाना गैंगस्टर और आर्गेनाइज्ड क्राइम के मामले में रायपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी है, क्योंकि इतना बड़ा गैंगस्टर इससे पहले छत्तीसगढ़ पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था। गैंगस्टर अमन को झारखंड पुलिस के 40 आटोमेटिक गनधारी जवान लेकर आए थे। कोर्ट से रायपुर पुलिस को सौंपे जाने के बाद झारखंड के पुलिसवाले लौट जाएंगे। इससे पहले ही रायपुर में अमन साव को रखकर पूछताछ करने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम कर लिए गए हैं। अफसरों ने बताया कि उसे जहां भी रखा जाएगा, वहां और आसपास का पूरा इलाका एक तरह से सील ही रहेगा। वजह ये है कि बड़े गैंगस्टर को छुड़ाने की कोशिश हो सकती है, या फिर विरोधी गैंगस्टर भी उस तक पहुंचने की कोशिश कर सकते हैं।
अमन साव को सुबह 11 बजे रायपुर पुलिस क्राइम ब्रांच से तकरीबन 8 गाड़ियां भरकर सुरक्षाकर्मियों के साथ कचहरी ले गई। इससे पहले उसका डाक्टरी मुलाहिजा करवा लिया गया था। जिस कोर्ट में गैंगस्टर अमन को पेश किया जाना था, उसके आसपास भी 40 जवान तैनात थे और हर आने-जाने वाले पर नजर रखे हुए थे। झारखंड से हाईकोर्ट के एक वकील अमन साव की तरफ से सुनवाई के दौरान अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिग से जुड़े। उसकी तरफ से रायपुर से भी एक अधिवक्ता खड़े हुए। पुलिस ने अमन साव को 5 दिन के लिए रिमांड पर मांगा। सुनवाई के बाद लंच हो गया। शाम को कोर्ट ने अमन को 19 दिन की रिमांड पर रायपुर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने उसका फिर मुलाहिजा किया और कड़ी सुरक्षा के साथ क्राइम ब्रांच लेकर पहुंच गई। लेकिन जानकारी आ रही है कि उसे क्राइम ब्रांच में लगातार नहीं रखा जाएगा। सुरक्षा कारणों से उसे अलग-अलग थानों में रखा जाएगा और पूछताछ होगी। अमन साव रायपुर में दर्ज दो केस में आरोपी है। पहला केस वह था, जिसमें अग्रसेन चौक पर एक कारोबारी की कार पर फायरिंग करने से ठीक पहले उसका शूटर और गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया था। दूसरा केस पीआरए कंस्ट्रक्शन तेलीबांधा का है, जिसमें अमन-लारेंस गैंग के शूटर्स ने कारोबारी की कार पर गोलियां चलाई थीं।