आज की खबर

जरूरी खबर… पीएससी में कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद फिर बनेंगे इंटरव्यू बोर्ड… इसलिए टल गया साक्षात्कार

छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने हाल पीएससी मेंस क्लीयर कर इंटरव्यू के लिए पात्र घोषित करीब सवा 7 सौ उम्मीदवारों का 14 अक्टूबर से प्रस्तावित इंटरव्यू स्थगित कर दिया है। इंटरव्यू 14 अक्टूबर से शुरू होकर 5 नवंबर तक चलने थे। इसके लिए तैयारी कर ली गई थी, इंटरव्यू बोर्ड भी गठित किए गए थे, लेकिन अब यह प्रक्रिया दोबारा होगी। वजह ये है कि पीएससी में नए सदस्य आ गए हैं और कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति भी हो गई है। इस वजह से सदस्यों की संख्या बढ़ गई है। इसे देखते हुए सभी इंटरव्यू बोर्ड का पुनर्गठन करना जरूरी हो गया  है। इसी लिए इंटरव्यू के लिए पात्र उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन और इंटरव्यू कुछ दिन के लिए टाल दिया गया है। लोकसेवा आयोग ने स्पष्ट किया है कि नई तारीखें कुछ दिन बाद घोषित की जाएंगी। संशोधित कार्यक्रम को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। बता दें कि पीएससी-2023 के तहत हुई मेंस परीक्षा के नतीजे हाल में घोषित किए गए थे। यह परीक्षा 242 पदों के लिए हुई थी, इसलिए इंटरव्यू के लिए पदों से तीन गुना (लगभग सवा सात सौ) उम्मीदवारों को पात्र घोषित किया गया था। इनका इंटरव्यू कार्यक्रम जारी कर दिया गया था और दस्तावेज सत्यापन भी होना था। माना जा रहा है कि नई तारीख जब भी घोषित होगी, इंटरव्यू नवंबर महीने में ही कंप्लीट करने की तैयारी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button