हवलदार की पत्नी-बेटी की हत्या से सूरजपुर में भारी तनाव… भीड़ ने आरोपी का घर और गाड़ियां फूंकीं… एसडीएम को पीटा
सूरजपुर में हवलदार ताबिल शेख और उसकी बेटी की हत्या कर 5 किमी दूर खेतों में फेंकने की खबर से सूरजपुर में भयंकर तनाव फैल गया है। सैकड़ों लोगों के भीड़ ने गुस्से में आरोपी कुलदीप सिंह के घर में आग लगा दी है। लोगों की गुस्से की भनक लगते ही आरोपी कुलदीप के घरवाले भाग निकले थे। भीड़ ने घर के आसपास की कई गाड़ियों में आग लगा दी है और एसडीएम को भी पीटा है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी कुलदीप का रविवार रात दुर्गा विसर्जन से लौटते समय एक सिपाही घनश्याम सोनवानी से विवाद हुआ था। इसके बाद कुलदीप ने सिपाही पर खौलता हुआ तेल उडेल दिया था। सिपाही को झुलसी ही हुई हालत में अस्पताल में भर्ती करने के बाद पुलिस आरोपी कुलदीप को बुरी तरह खोज रही थी। इस बीच, हवलदार तालिब शेख से कुलदीप का सामना हो गया। हवलदार शेख ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो कुलदीप ने पहले तो हवलदार को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की, फिर तलवार लहराता हुआ भाग निकला। पुलिस का अनुमान है कि इसके बाद वह तालिब शेख के घर में घुसा और तलवार से हवलदार की पत्नी और 16 साल की बेटी की नृशंस हत्या कर दी तथा शवों को 5 किमी दूर खेतों में फेंका। इन वारदातों को बाद कुलदीप फरार हो गया। खुलासा यह भी हुआ कि उसे जिलाबदर किया गया था, फिर भी वह आया हुआ था।
इस नृशंस हत्याकांड से सूरजपुर में जबर्दस्त गुस्सा है। पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि कुलदीप साहू का सामना होने के बाद रात में हवलदार शेख घर पहुंचा तो दीवारें खून से रंगी हुई थीं। उसकी पत्नी मैहू फैज और बेटी आलिया घर में नहीं थे। पुलिस रातभर दोनों को ढूंढती रही। सुबह दोनों के शव घर से करीब 5 किमी दूर नहर के किनारे पड़े हुए मिले। इस वारदात के बाद पुलिस ने कुलदीप साहू की तलाश में जगह-जगह ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है। सूरजपुर और आसपास इस तरह की वारदात पहली बार हुई है, जब किसी जिलाबदर अपराधी ने एक पुलिसवाले पर खौलता तेत डाला, तो कुछ घंटे में दूसरे पुलिसवाले की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी। सूत्रों का कहना है कि इस वारदात से सूरजपुर के पुलिस अफसरों-कर्मचारियों में भी भारी गुस्सा फैला हुआ है। इसलिए कुलदीप की हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। कुलदीप के घरवाले भी भाग निकले हैं। पुलिस ने आरोपी कुलदीप के मकान और कारोबार के परिसरों को सुरक्षा के लिहाज से घेर रखा है, क्योंकि भीड़ दोनों जगहों को फूंक चुकी है। फिलहाल सूरजपुर में हालात काबू में हैं।