आज की खबर

न्यूजरील…रायपुर से सुनीता पोट्टाम गिरफ्तारः अनवर-साथियों को ले जाएगी यूपी पुलिसः सेजबहार में कल लगेगा जाम

बीजापुर पुलिस ने पूर्व में जारी किए गए 12 अरेस्ट वारंटों के सिलसिले में सुनीता पोट्टाम को सोमवार को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे माओवादी समर्थक बताते हुए कहा कि सुनीता के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, भड़काऊ भाषण, लोगों को भड़काने तथा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के केस दर्ज हैं और वह माओवादियों के शहरी नेटवर्क की कथित अहम कड़ी थी। इधर, मानवाधिकार संगठनों ने सुनीता की गिरफ्तारी को गलत करार देते हुए उसे दक्षिण बस्तर की सामाजिक तथा मानवाधिकार कार्यकर्ता बताया है।

नोएडा पुलिस का प्रोडक्शन वारंट सेंट्रल जेल पहुंचा

छत्तीसगढ़ के आबकारी घोटाले में दिल्ली से लगे नोएडा के एक थाने में नकली होलोग्राम का केस दर्ज है। यूपी पुलिस इस मामले में अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी, अरविंद सिंह और त्रिलोक ढिल्लन को ले जाने के लिए रायपुर आई है। मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा पुलिस ने चारों के लिए प्रोडक्शन वारंट हासिल कर लिया है और वारंट जेल भी पहुंचा दिया है। सूत्रों के मुताबिक नोएडा पुलिस संभवतः मंगलवार को चारों को दिल्ली के लिए लेकर निकल सकती है।

सेजबहार में गिनती के दौरान ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

रायपुर के ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने सोमवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि सेजबहार में कल मतगणना होगी, इसलिए पुराना धमतरी रोड पर जाम के हालात रहने वाले हैं। इसके चलते लोगों को सुबह से रात तक पुराना धमतरी रोड पर सेजबहार के आसपास से गुजरने से बचना चाहिए। डीएसपी गुरजीत ने कहा कि धमतरी से  रायपुर आने वाले अभनपुर-माना रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। यही नहीं, रायपुर से धमतरी जाने वालों को माना-केंद्री होकर एनएच से जाना चाहिए।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button