आज की खबर

न्यूज रील…कवर्धा में जवान की अंधाधुंध फायरिंग, अंबेडकर अस्पताल में ब्लड टेस्ट, भूपेश रायबरेली में आब्जर्वर

कवर्धा में बोर्ड के पर्चों की सुरक्षा में लगे जवान कोमल कुर्रे ने सोमवार को देर रात वहां के एक ढाबे, उससे लगे पेट्रोल पंप और फिर अपने गांव बरबसपुर जाकर अपनी इंसास राइफल से अंधाधुंध गोलियां चलाईं। उसने एक पूरी मैग्जीन खाली कर दी। फायरिंग की खबर पर पुलिस ने उसे बरबसपुर जाकर काबू किया और कवर्धा कोतवाली लेकर आई। अफसरों ने दावा किया कि जवान नशे में था। फायरिंग की वजह अभी पता नहीं चली है। कोमल के पास तीन मैगजीन थीं, जिसमें दो ड्यूटी स्थल पर भरी मिलीं। इस घटना को देखते हुए एसपी ने कोमल को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच बिठाई गई है। जवान के खिलाफ आम लोगों का जीवन संकट में डालने की धाराएं लगाई जा रही हैं।

अंबेडकर अस्पताल में ब्लड टेस्ट के लिए जरूरी रीएजेंट्स, दवाइयों के पूरे इंतजाम

प्रदेश में सबसे बड़े सरकारी अंबेडकर अस्पताल में जरूरी ब्लड टेस्ट भी होंगे। एसीएस हेल्थ मनोज पिंगुआ ने मेडिकल कालेज तथा अस्पताल प्रबंधन की बैठक में इसके इंतजाम तुरंत करने के निर्देश दिए। उन्होंने डाक्टरों को बताया कि ब्लड टेस्ट के लिए जरूरी रीएजेंट और दवाइयों की व्यवस्था कर ली गई है। जांच शुरू होने के बाद कोई कमी नहीं रहे, इसलिए दगवाइयों और रीएजेंट्स की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है।

प्रचार की कमान संभालने आज भूपेश जाएंगे रायबरेली, गहलोत को अमेठी

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को राहुल गांधी की सीट रायबरेली में पार्टी की ओर से सीनियर चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इस बड़ी जिम्मेदारी पर भूपेश बघेल ने कांग्रेस आलाकमान के प्रति आभार व्यक्त किया है। वे बुधवार को भिलाई से रायबरेली के लिए रवाना हो रहे हैं। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को अमेठी की जिम्मेदारी दी गई है।

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button