न्यूज रीलः कवर्धा में सीएम साय ने बांटा दुखः बिजली में रुकावट पर दयानंद गंभीरः शराब दुकान कर्मियों ने चुराए 36 लाख
कवर्धा में बाहपानी घाट पर हुए हादसे में जिन 19 बैगा आदिवासी तेंदूपत्ता श्रमिकों की जान गई थी, सीएम विष्णुदेव साय उनसे मिलने गुरुवार को कुकदूर के गांव सेमरहा पहुंचे। सीएम साय वहां मृतकों के परिजनों से मिले और उनके प्रति संवेदना व्यक्त की। सीएम साय को अपने बीच पाकर पीड़ित परिवार के लोग भावुक हो गए और रो-रोकर अपना दुख बताया। सीएम साय ने सभी को ढाढ़स बंधाया और कहा कि इस घटना से पूरा प्रदेश दुखी है। हादसे की खबर मिलते ही मैंने गृहमंत्री को तुरंत मौके पर भेजा, ताकि पीड़ितों और घायलों की तुरंत मदद की जा सके। स्थानीय विधायक ने भी सक्रियता का परिचय दिया। सीएम साय ने कहा कि इतने लोगों की मृत्यु तथा एक ही परिवार के 10 सदस्यों का एक साथ चले जाना पहाड़ जैसा दुख है, हम लोग सांत्वना ही दे सकते हैं।
जिम्मेदारों को भेजें कारण बताओ नोटिसः दयानंद
पॉवर कंपनीज मुख्यालय में गुरुवार को चेयरमैन तथा ऊर्जा सचिव आईएएस पी दयानंद ने प्रदेशभर से मिल रही बिजली सप्लाई में रुकावट की शिकायतों पर ट्रांसमिशन कंपनी तथा डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अफसरों की आपात बैठक बुलवा ली। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर आपूर्ति बहाली में निर्धारित से अधिक या गैरवाजिब समय लग रहा हैं, वहां के जिम्मेदार अफसरों को तुरंत कारण बताओ नोटिस दिए जाएं। बैठक में आईएएस दयानंद ने अफसरों से दो-टूक सवाल किया कि आखिर ये समस्याएं क्यों आ रही हैं। अफसरों ने बताया कि पिछले कुछ साल से सब स्टेशन और लाइनों के काम में काफी रुकावट आई, जिसका असर दिख रहा है। इसके बाद चेयरमैन ने ऐसे मामलों की सूची मंगवा ली है, जिनमें अरसे से बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पा रही है। बैठक में प्रबंध निदेशक राजेश कुमार शुक्ला, भीम सिंह कंवर-कार्यपालक निदेशक (वितरण), राजेन्द्र प्रसाद-कार्यपालक निदेशक (वितरण-परियोजना), संजय पटेल-कार्यपालक निदेशक (पारेषण-परियोजना) समेत कई आला अफसर मौजूद थे।
शराब दुकान से 36 लाख रु चार कर्मियों ने चुराए