मूणत का नशे पर वार…स्वस्थ रहना है तो नशा-तंबाकू से दूर रहने की आदत डालें

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री तथा कद्दावर भाजपा विधायक राजेश मूणत ने किसी तरह के नशे पर वार किया है। उन्होंने तम्बाकू निषेध दिवस पर कहा कि अगर स्वस्थ रहना है, अच्छा जीवन जीना है, तो फिर नशे को नहीं कहने की आदत डालनी ही होगी। पूर्व मंत्री मूणत ने नशा मुक्ति आध्यात्मिक प्रदर्शनी में विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की और प्रदर्शनी का मुआयना भी किया।
राजेश मूणत शुरू से ही सामाजिक सरोकारों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं तथा नशा तथा अन्य बुराइयों के खिलाफ जनजागृति अभियानों में भी उनका योगदान रहता है। दरअसल प्रजापिता ब्रह्माकुमारी मेडिकोज ने रायपुर रेलवे स्टेशन के गेट नंबर-2 में एकदिवसीय नशा मुक्ति आध्यात्मिक प्रदर्शनी का शुक्रवार को आयोजन किया था। इसी के उद्घाटन के मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री मूणत ने कहा कि अगर स्वस्थ जीवन जीना है, तो तम्बाकू और उससे निर्मित पदार्थों को नहीं कहना सीखना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की तरफ से दी जाने वाली शिक्षा औऱ कार्यक्रम नाश मुक्ति अभियान में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। पूर्व मंत्री मूणत ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और वहां मौजूद लोगों से बातचीत भी की। उन्होंने लोगों को बताया कि तंबाकू किस तरह आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक बनती जा रही है। मूणत ने मौजूद लोगों से अपील की कि सभी स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए तंबाकू के दुष्परिणामों के प्रति जन-जन को जागरूक करें। यही नहीं, नशे को जीवन से दूर करने का संकल्प भी लें।