न्यूज रील…कवर्धा में मृतकों के परिजन को 5-5 लाखः टुटेजा की रिमांड बढ़ीः एसीएस रिचा को वन-पर्यावरण
कवर्धा में कुकदूर के बाहपानी घाट में हुए पिकअप हादसे में मृतक बैगा आदिवासियों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। सीएम विष्णुदेव साय ने इस हादसे को लेकर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजन को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी। सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बताया कि यह राशि प्रशासन द्वारा मृतकों और घायलों को दी जाने वाली सहायता के अतिरिक्त है।
डेपुटेशन से लौटी रिचा को जिम्मा, गृह-हेल्थ पिंगुआ के पास
राज्य शासन ने डेपुटेशन से हाल में छत्तीसगढ़ लौटीं 1994 बैच की आईएएस रिचा को वन तथा पर्यावरण (जलवायु परिवर्तन) विभाग का अपर मुख्य सचिव (एसीएस) नियुक्त किया है। यह विभाग अब तक आईएएस मनोज पिंगुआ के पास था। छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने सोमवार को इस आशय के आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि आईएएस पिंगुआ से केवल यही विभाग लेकर रिचा शर्मा को दिया गया हैा। पिंगुआ गृह-जेल, स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के एसीएस की पूर्व की तरह जिम्मेदारी संभालते रहेंगे। गौरतलब है, मनोज पिंगुआ भी छत्तीसगढ़ कैडर में 1994 बैच के आईएएस हैं।
शराब घोटाले में अरुणपति त्रिपाठी की जमानत भी खारिज
शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को रिमांड खत्म होने के बाद सोमवार को रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया। वहां उनकी न्यायिक रिमांड 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। इसी कोर्ट में पूर्व अफसर अरुणपति त्रिपाठी की ओर से जमानत अर्जी लगाई गई थी। सुनवाई के बाद इसे खारिज कर दिया गया हैा। यही नहीं, महादेव सट्टा मामले में भी विशेष अदालत ने दो आरोपियों की जमानत खारिज की है।
छत्तीसगढ़ के 11 नेताओं को सैलजा का मानहानि नोटिस
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पूर्व प्रभारी कुमारी सैलजा ने यहां के 11 भाजपा नेताओे को मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है। इन नेताओं ने सिरसा में प्रेस कांफ्रेंस कर सैलजा पर कोयला और शराब घोटाले के आरोपियों को तथाकथित संरक्षण देने का आरोप लगाया था। नोटिस में कहा गया है कि भाजपा नेताओं चंद्रशेखर शुक्ला, शिशुपाल सोरी, प्रमोद शर्मा, वाणी राव अनिता रावटे, तुलसी साहू, चौलेश्वरग चंद्राकर, ऊषा पटेल, आलोक पांडेय अजय बंसल और अरुण सिंह ने दो दिन में माफी नहीं मांगी तो कार्रवाई करेंगे।